काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान को दोषी करार देते हुए जोधपुर की सेशन कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई। सलमान खान पर सजा का फैसला आने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतीक्रिया देखने को मिलीं। उनके फैन्स उनका सपोर्ट करते दिखे तो कई लोगों ने उनकी आलोचना भी की। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक जमात ऐसी भी है जिसने इस मुद्दे पर जमकर मौज ली और यह सिलसिला अभी तक जारी है। सलमान खान की सजा का ऐलान होने के बाद सोशल मीडिया पर कई फनी Memes, GIFs और फोटोज शेयर होने लगी थीं। ट्विटर पर यह सिलसिला अभी भी जारी है। कई लोग अभी भी फनी कंटेंट शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में “The Indian Idiot” नाम के एक फेसबुक अकाउंट द्वारा शेयर किया गया स्पूफ वीडियो वायरल हो गया है।
इस वीडियो को जोधपुर जेल के अंदर का Exclusive Video बताकर शेयर किया गया है! हैरान मत होइए। दरअसल वीडियो हकीकत में जोधपुर जेल का नहीं है। वीडियो सलमान खान की फिल्म ‘जुड़वा’ का है। इस फिल्म में सलमान खान ने डबल रोल निभाया था। फिल्म का एक सीन है जिसमें सलमान खान गिरफ्तार होने के बाद बड़े ही मजे से जेल के अंदर जाते हुए दिखाई देते हैं। इस सीन में सलमान के साथ शक्ति कपूर भी हैं। इसी वीडियो को सलमान खान का जोधपुर जेल का Exclusive Video बता कर मौज ली जा रही है। वीडियो पर कई फनी कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। आपको बता दें गुरुवार को भी एक फनी वीडियो फेसबुक पर वायरल हुआ था। उस वीडियो में हिरण भागता हुआ नजर आ रहा था जिसे “सलमान खान की बस” कैप्शन के साथ शेयर किया गया था। उस वीडियो पर भी कई मजेदार कमेंट्स पोस्ट हुए।