कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को लोकसभा में महंगाई का मुद्दा उठाया और मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने जुमलों और तीखे बयानों से प्रधानमंत्री मोदी पर खुलकर वार किया। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त तो कहते थे कि हमें प्रधानमंत्री नहीं, चौकीदार बनाओ, अब चौकीदार की नाक के नीचे चोरी हो रही है। राहुल ने मोदी से पूछा कि वे ‘दाल’ और ‘टमाटर’ पर कब बोलेंगे।
देखें 28 जुलाई को दी गई उनकी स्पीच की वीडियो-
आजकल गांवों में, शहरों में, कस्बों में एक नया नारा चला है- 'अरहर मोदी', 'अरहर मोदी', 'अरहर मोदी'! #ArharModi https://t.co/v3E7gnqUUS
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 28, 2016
राहुल के सवालों का वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जवाब दिया है। राहुल ने कहा था कि वो तारीख बताएं, जब चीजों के दाम कम हो जाएंगे। इसके जवाब में जेटली ने कहा, ‘महंगाई कम करने की तारीख नहीं, बल्कि इसे कम करने की नीतियों को बताना जरूरी है। देखें जेटली का 28 जुलाई का वीडियो-
My response to a discussion in Lok Sabha on price rise, July 28, 2016 https://t.co/dtb7VFr1Yq
— Arun Jaitley (@arunjaitley) July 28, 2016
Read More: राहुल के आरोपों पर जेटली का पलटवार, कहा-यूपीए सरकार में दहाई के आंकड़े में थी महंगाई दर
लोकसभा के दो साल कार्यकाल में राहुल गांधी की यह 10वीं स्पीच थी। इससे पहले राहुल ने लोकसभ में चार महीने पहले बजट सेशन में संसद में अपने विचार रखे थे। राहुल सदन की कार्यवाही में हिस्सा तो लगातार लेते हैं मगर बोलते कम ही हैं। उनकी स्पीच के दौरान हुए कई फनी मूमेंट सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। ऐसी ही उनकी एक पुरानी स्पीच लोगों को हंस-हंसकर लोटपोट हो जाने को मजबूर कर देगी।
जानिए इस वीडियो में क्या-क्या हैं वह फनी मूमेंट-
1. स्पीकर मैडम.. सॉरी चेयरमैन सर।
2. नारेगा जैसी बेकार योजना… मनरेगा… महात्मा गांधी योजना।
3. पहले पेट्रोल 130 बैरल/डॉलर हुआ करता था। आज 35 रुपए/बैरल है.. सॉरी 35 डॉलर
4. मोदी जी ने वादा किया था इकॉनमी बिलकुल डाउन जा रही है
5. चाय से पाए.. चाय पर चर्चा
देखिए वीडियो-