पीएम नरेंद्र मोदी के मैं भी चौकीदार कैम्पेन राजनीतिक नारे से निकलकर कवियों की हास्य कविताओं तक पहुंच गया है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दरअसल ये वीडियो है मशहूर हास्य कवि शंभू शिखर का। शंभू शिखर ने अपनी कविताओं में चौकीदार और चौकीदार बने नेताओं की जमकर खिल्ली उड़ाई है। शंभू शिखर ने अपनी कविता की शुरुआत मोदी सरकार पर तंज कसते हुए की। कवि ने बताया कि कैसे सरकार के लोग चौकीदारी करते रह गए और उधर नीरव मोदी, विजय माल्या और ललित मोदी जैसे लोग बैंकों का पैसा लेकर फरार हो गए। इसपर कवि ने सुनाया- सरकार आप करते रहे चौकीदारी, नीरव, माल्या और ललित फरार हो गए।
आगे कवि शंभू शिखर सरकार पर मजेदार अंदाज में तंज कसते हुए कहते हैं कि कैसे सरकार ने देश के लोगों को रोजगार से दूर तो रखा ही वहीं नेपाल वालों का भी रोजगार छीन बैठे। इसपर कवि कहते हैं- भारत को तो रोजगार दे ना सके आप..नेपाल का भी रोजगार छीन लोगे क्या।
इसके बाद पीएम द्वारा कभी खुद को चायवाला बताने तो कभी चौकीदार बताने पर भी शंभू शिखर ने चुटकी ली। चुटकी लेते हुए कवि ने पीएम की तुलना इच्छाधारी नागिन से कर दी। कवि ने कहा- पहली बार मिले हैं इच्छाधारी से पीएम, कल चायवाले थे आज चौकीदार हो गए।
बता दें कि पिछले काफी समय से मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में चौकीदारी का ये मामला छाया हुआ है। दरअसल इसकी शुरुआत खुद प्रधानमंत्री ने की। पीएम ने खुद को देश का चौकीदार बताते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नाम को नरेंद्र मोदी से बदलकर चौकीदार नरेंद्र मोदी कर लिया था। उसके बाद तो देखते ही देखते बीजेपी सरकार के लगभग सारे मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों तक से लेकर नेताओं तक ने अपने नाम के आगे चौकीदार लाग लिये।