इंडिया में एक बात बड़ी कॉमन है, वो यह कि हम भारतीय किसी भी जाति-धर्म और जगह से आएं, जवाब देने में यकीन नहीं रखते हैं और सवाल करने में एक्सपर्ट होते हैं। दर्जनों सवाल तो हमारी टिप पर रखे रहते हैं, बस मुंह खोला और फट से सवाल निकल पड़ा। आजकल तो सोशल मीडिया ने खास तौर पर इसके लिए सुविधा उपलब्ध करा रखी है। लोग इसका फायदा भी जी भरकर उठा रहे हैं, जो मन में आ रहा है, गोली की तरह सवाल दाग दे रहे हैं। ऐसी एक वेबसाइट कोरा (Qora) पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बारे में लोगों ने अनगिनत सवाल पूछे हैं। लेकिन उनमें से यहां हम कुछ चुने हुए खास और मजेदार सवाल आपके सामने रख रहे हैं। हो सकता है कि आपके पास इन सवालों के जवाब हों। लेकिन शर्त एक है कि इन सवालों को पढ़कर कोई सिर नहीं खुजलाएगा और पेट पकड़कर नहीं हंसेगा!

क्या विराट कोहली सिर मुंडवाने जा रहे हैं?

क्या विराट कोहली चरस पीते हैं?

क्या विराट कोहली एक पागल आदमी हैं?क्या विराट कोहली यहूदी हैं?क्या विराट कोहली को कम दिखाई देता है?

क्या विराट कोहली विद्वान व्यक्ति हैं?
क्या विराट कोहली भारत के प्रधानमंत्री बन सकते हैं?
विराट कोहली किस चीज के बने हैं?विराट कोहली का नाम क्या है?विराट कोहली के बारे में जापानी लोग क्या सोचते हैं?विराट कोहली के साथ शारीरिक संबंध बनाने पर क्या होगा?
विराट कोहली मेरे पसंदीदा क्रिकेटर क्यों हैं?

विराट कोहली के शरीर में कितनी चर्बी है?विराट कोहली कौन हैं?क्या विराट कोहली के पास सरकारी नौकरी है?

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली के प्रति लोगों का आकर्षित होना बनता है। वह इस समय कामयाबी की ऊंचाईयों पर हैं। उन्होंने हाल ही में शादी की है। बॉलीवुड की बिंदास बाला अनुष्का शर्मा उनकी जीवन संगनी बनी हैं। कोहली की ‘विराट’ शख्सियत का अंदाजा इसी से लगा लीजिए कि उनकी शादी के रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक गए थे। शायद इसीलिए कोरा पर लोगों की जिज्ञासाओं के घोड़े इन सवालों के जवाब खोजने के लिए दौड़ पड़े। उम्मीद है कि सवालों का जवाब देने के लिए विराट को क्रिकेट से ध्यान हटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप बड़ी आसानी से इनके जवाब दे पाएंगे।