आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2017 में भारत ने अपने पहले मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को 124 रनों से हरा दिया। मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले युवराज सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। हार पर पाकिस्तानी मीडिया में पाक की टीम की जमकर आलोचना की गई।  पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेल पर कई पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने सवाल उठाया तो वहीं सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का खूब मजाक उड़ा।

मैच के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने पाक खिलाड़ियों की खूब आलोचना की। आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या के लगातार तीन छक्के देखकर हिलाली का दिमाग हिल गया। हार्दिक को भारत का छक्का स्पेशलिस्ट बताते हुए कहा कि पाक कप्तान को लास्ट ओवर स्पिनर को देना बिलकुल गलत फैसला था। वो भी उस आदमी के सामने जो भारत का छक्का स्पेशलिस्ट है।” पाकिस्तानी के मीडिया में जिस तरह के खिलाड़ियों की आलोचना हुई है उसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो देखने से पहले पढ़ें हार्दिक पांड्या पर लोगों की ट्विटर पर प्रतिक्रिया-

https://twitter.com/Shree21Nivas/status/871393017772560384

पाकिस्तान टीम पर बोलते हुए हिलाली ने कहा कि पाक की कप्तानी सही नहीं रही है। कैच छोडना भी पाकिस्तान को महंगा पड़ा। अगर हम कैच पकड़ लेते तो 100 से 120 रन कम बनाने पड़ते। जुनैद के टीम में ना होने पर भी हलाली खुश नहीं दिखे। हलाली ने कहा कि विराट दुनिया का सबसे अच्छा बल्लेबाज है। जुनैद ने विराट को 3 बार आउट किया है। उसका टीम में होना बहुत जरुरी था।

https://www.youtube.com/watch?v=soFGcPsWv6M

इस वीडियो के अलावा सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या का एक पुराना वीडियो भी खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो पर कहा गया है कि पाकिस्तानी टीम की धुनाई करने के बाद हार्दिक पांड्या ने कुछ इस तरह खुशी मनाई। लेकिन बता दें ये वीडियो काफी पुराना है।

https://www.youtube.com/watch?v=DowNSy11nl0

हार के बाद पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों ने पाक टीम के खेल की आलोचना की। वहीं पाकिस्तान के लोगों ने पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड पर भी सवाल उठाए। बता दें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ने भारत का अगला मुकाबला 8 जून को श्रीलंका के साथ खेला जाना है। मैच में विराट के सामने सबसे बड़ी चुनौता होगी टीम सलेक्शन को लेकर। क्योंकि टीम इंडिया स्पिनर आर अश्विनी बाहर बैठे हैं। अब देखना होगा कि उन्हें किसकी जगह पर टीम में जगह दी जाएगी।