आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2017 में भारत ने अपने पहले मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को 124 रनों से हरा दिया। मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले युवराज सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। हार पर पाकिस्तानी मीडिया में पाक की टीम की जमकर आलोचना की गई। पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेल पर कई पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने सवाल उठाया तो वहीं सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का खूब मजाक उड़ा।
मैच के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने पाक खिलाड़ियों की खूब आलोचना की। आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या के लगातार तीन छक्के देखकर हिलाली का दिमाग हिल गया। हार्दिक को भारत का छक्का स्पेशलिस्ट बताते हुए कहा कि पाक कप्तान को लास्ट ओवर स्पिनर को देना बिलकुल गलत फैसला था। वो भी उस आदमी के सामने जो भारत का छक्का स्पेशलिस्ट है।” पाकिस्तानी के मीडिया में जिस तरह के खिलाड़ियों की आलोचना हुई है उसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो देखने से पहले पढ़ें हार्दिक पांड्या पर लोगों की ट्विटर पर प्रतिक्रिया-
#GSLVMK3 इसरो ने हार्दिक पांड्या के तीन छक्कों के बाद रोकेट की जगह हार्दिक के बल्ले की मदद ली । pic.twitter.com/GMePIYfGAZ
— Brijendra Singh (@bbhadouria3) June 5, 2017
हार्दिक पांड्या तो ऐसे बैटिगं कर रहा था जैसे मोदी ने उसे सर्जिकल स्ट्राइक करने भेजा हो
— Rajaram Bishnoi (@Rajaram26555061) June 5, 2017
सहवाग का हार्दिक पांड्या को कुंगफू पांडा कहना भी क्या#SabseBadaDroh है …… #justasking
— Palash Jain (@jpalash_) June 4, 2017
#INDvPAK वो अलग बात है कि सबने अर्ध शतक जमाया।।
पर दिल तो हार्दिक पांड्या जीत गया।।#bleedblue— Sanjay Rathod (@Sanjay_vis) June 4, 2017
https://twitter.com/Shree21Nivas/status/871393017772560384
Let's Dedicate This Historic Victory To Brave Martyrs & Indian Army. #IndianArmy ????#Indiavspakistan #Sir #Jadeja #INDvPAK #PakvInd #Dhoni pic.twitter.com/B7kBQ0NicW
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) June 4, 2017
Spinner in the last over. Pakistan desperately wants to start peace talks #INDvPAK #indiavspakistan
— Abhijit Majumder (@abhijitmajumder) June 4, 2017
#indiavspakistan Pakistan at it's best pic.twitter.com/7lbIXYu568
— Nidhi Bhattar (@nidhib1311) June 4, 2017
सुना है कल PAK 164/All Out हो गई…..
शास्त्रों में इसे ही "शीघ्रपतन" कहा गया है!
?#INDvPAK— Cute Baby (@mohitsingh2223) June 5, 2017
कई पाकिस्तानी खिलाड़ी तो इस बात से खुश हैं कि सबको बैटिंग मिल गई।#indiavspak
— Cute Baby (@mohitsingh2223) June 4, 2017
पाकिस्तान टीम पर बोलते हुए हिलाली ने कहा कि पाक की कप्तानी सही नहीं रही है। कैच छोडना भी पाकिस्तान को महंगा पड़ा। अगर हम कैच पकड़ लेते तो 100 से 120 रन कम बनाने पड़ते। जुनैद के टीम में ना होने पर भी हलाली खुश नहीं दिखे। हलाली ने कहा कि विराट दुनिया का सबसे अच्छा बल्लेबाज है। जुनैद ने विराट को 3 बार आउट किया है। उसका टीम में होना बहुत जरुरी था।
https://www.youtube.com/watch?v=soFGcPsWv6M
इस वीडियो के अलावा सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या का एक पुराना वीडियो भी खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो पर कहा गया है कि पाकिस्तानी टीम की धुनाई करने के बाद हार्दिक पांड्या ने कुछ इस तरह खुशी मनाई। लेकिन बता दें ये वीडियो काफी पुराना है।
https://www.youtube.com/watch?v=DowNSy11nl0
हार के बाद पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों ने पाक टीम के खेल की आलोचना की। वहीं पाकिस्तान के लोगों ने पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड पर भी सवाल उठाए। बता दें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ने भारत का अगला मुकाबला 8 जून को श्रीलंका के साथ खेला जाना है। मैच में विराट के सामने सबसे बड़ी चुनौता होगी टीम सलेक्शन को लेकर। क्योंकि टीम इंडिया स्पिनर आर अश्विनी बाहर बैठे हैं। अब देखना होगा कि उन्हें किसकी जगह पर टीम में जगह दी जाएगी।