हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री बने योगी आदित्य नाथ ने पद संभालते ही मनचलों पर लगाम कसने के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन कर दिया। यह दस्ता तुरंत सक्रिय भी हो गया। पूरे राज्य में अफरा-तफरी मच गई। एंटी रोमियो स्क्वाड का खौफ मनचलों पर ही नहीं, बल्कि पुलिसवालों पर भी देखने को मिल रहा है। ट्रैफिक पुलिस के एक हवलदार ने आप बीती सुनाते हुए कहा कि वो सीटी नहीं बजा पा रहे, क्योंकि उन्हें डर है कहीं एंटी रोमियो स्क्वाड वाले धर न लें। बता दें कि धरे जाने पर मुर्गा बनने का खतरा तो है ही, आईपीसी की कई धाराएं भी लग सकती हैं।
बहरहाल, ट्रैफिक पुलिस ने जब सीटी नहीं बजाई तो चौराहों पर कोहराम मच गया। कई वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। इन वाहनों में एक गाड़ी पूर्व मंत्री आजम खान की भी थी। आजम खान ने पुलिस को धमकी दी और यहां तक कह दिया कि वो वर्दी उतरवा देंगे। सिपाही ने हौले से याद दिलाया कि अब सपा राज गया। साथ ही, चुटकी ली कि अब तो आपको साइकिल पर चलना चाहिए। इस पर आजम खान और भड़क गए। उन्होंने कहा कि वह एंटी रोमियो स्क्वाड का मुद्दा यूएन में उठाएंगे और दुनिया को बताएंगे कि चूंंकि रोमियो इटली का था, इसलिए आदित्य नाथ जान-बूझ कर उसका नाम खराब करने के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड बनवा रहे हैं।
बात जब यूएन की आई तो पूरी दुनिया का ध्यान एंटी रोमियो स्क्वाड पर गया। कई देशों ने एंटी रोमियो स्क्वाड के बारें में जानना चाहा। इस पर मोदी जी और योगी में ठन गई। मोदी ने कहा कि वो विदेश में जाकर एंटी रोमियो स्क्वाड के बारें में बताएंगे। वहीं योगी चाहते हैं कि वो विदेश जाकर यूपी की तारीफ करेंगे।
कुछ लोग एंटी रोमियो स्क्वाड से इतना डर गए हैं कि उन्होंने फैसला किया कि एकांत में चला जाए। लिहाजा उन्होंने कांग्रेस दफ्तर का रुख कर लिया। वहां उन्हें एकांत भी मिला और एंटी रोमियो दस्ते के दर्शन भी नहीं हुए। लोगों को कांग्रेस दफ्तर में देख उपाध्यक्ष राहुल गांधी बहुत खुश दिखे। उन्होंने दावा किया कि अब 2019 में वह पीएम बन जाएंगे। साथ ही, यह वादा भी कर डाला कि उनके पीएम बनते ही एंटी रोमियो स्क्वाड को एंटी भगवा दस्ते में बदल दिया जाएगा।
उधर, एंटी रोमियो स्क्वाड का खौफ गांव-शहर के लड़कों पर ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड में भी देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड में सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी यूपी आने से ड़र रहे हैं। लेकिन कई युवा, जिनकी शादी नहीं हो रही है, खुल कर योगी आदित्य नाथ का समर्थन कर रहे हैैं। उन्होंने योगी की फोटो लगाकर उनकी पूजा शुरू कर दी है। उनका मानना है कि पहली बार किसी सरकार ने उनके दर्द को समझा है।
(यह खबर आपको हंसने-हंसाने के लिए कोरी कल्पना के आधार पर लिखी गई है। इसे सीरियसली नहीं लें।)