हाल ही में 10 वीं और 12वीं के रिजल्ट आए हैं। रिजल्ट आने के बाद कई विद्यार्थी अपने दांत दिखाकर खुशी का परिचय दे रहे हैं तो वहीं कई विद्यार्थी ऐसे दुख मना रहे हैं मानो प्रधानमंत्री का चुनाव हार गए हों। लेकिन रिजल्ट आने के बाद अगर कोई सबसे ज्यादा दुखी है तो वो है दिल्ली मेट्रो के पास वाले मौहल्ले के चुन्नी लाल। 12वीं का रिजल्ट चुन्नी लाल के लिए दुखों की बारिश लेकर आया। दरअसल रिजल्ट की घोषणा के बाद उसकी गर्लफ्रेंड गुलाबो बाई ने उससे ब्रेकअप कर लिया। गुलाबो बाई ने 40 फीसदी अंक हासिल करके अपनी गली में टॉप किया है। वहीं चून्नी लाल के 39 फीसदी अंक हासिल किए।

रिजल्ट के बाद चुन्नी लाल ने अपनी गर्लफ्रेंड गुलाबो बाई को बधाई देने के लिए फोन किया तो गुलाबो बाई गुस्सा हो गई। गुलाबो बाई ने कहा कि वो अनपढ़ और पढ़ाई में कमजोर लोगों से बात नहीं करती। चुन्नी लाल ने बताया कि गुलाबो ने उसे धमकी दी है कि अगर अगली बार फोन किया तो वो मौहल्ले के लड़कों से उसकी पिटाई करवा देंगी। चुन्नी लाल के पिता श्री के. लाल ने रिजल्ट के बाद चुन्नी की जमकर धुनाई की। चुन्नी सदमा सहन नहीं कर सका और उसने अपने दिमाग की नस काट ली।

चुन्नी लाल को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चुन्नी लाल के पिता ने बताया कि उनका सपना था कि उनका बेटा 12 वीं में 50 फीसदी नंबर लेकर आएगा और दिल्ली की बसों में कंडक्टर की नौकरी करेगा। लेकिन बेटे ने सारे सपनो को इस तरह तोड़ दिया जैसे बाहुबली में भल्लादेव की मूर्ति।

वहीं दूसरी ओर रिजल्ट आने के बाद से गुलाबो बाई को उनकी गली की महिलाएं और सारे छात्र बधाईयां दे रहे हैं। गुलाबो बाई के घर में करीब 300 से ज्यादा मिठाई के पैकेट आ चुके हैं। गुलाबो की गली में रहने वाले माता-पिता अपने बच्चों को गुलाबो जैसा बनाना चाहते हैं। गुलाबो गली के बच्चों के लिए आदर्श बन चुकी हैं। इतना ही नहीं पास ही एक स्कूल ने गुलाबो बाई से संपर्क भी किया है। स्कूल वाले चाहते हैं कि गुलाबो बाई उनके स्कूल में टीचर बन जाए।

मौहल्ले के एक रेडियो को इंटरव्यू देते हुए गुलाबो बाई ने कहा कि उसके कभी सोचा नहीं था कि वो इतिहास रच देगी। बताया जाता है कि करीब 23 साल पहले इस मौहल्ले में किसी रवि नाम के लड़के ने 37 फीसदी अंक हासिल किए थे। जब गुलाबो बाई से चुन्नी लाल के बारे में पूछा तो गुलाबो ने जवाब तक नहीं दिया।

(यह खबर आपको हंसने-हंसाने के लिए कोरी कल्‍पना के आधार पर लिखी गई है। इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। पंसद आए तो शेयर जरुर करें। इसी तरह की मजेदार खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें। )