अभिनेता शाहरूख खान की फिल्म ‘जीरो’ का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर में किंग खान के अलावा अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा का धमाकेदार अंदाज देखने को मिला है। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। शाहरूख खान की इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को इतना पसंद आया कि इसके रिलीज के 24 घंटे के अंदर ही इसे 54 मिलियन यानी 5 करोड़ 40 लाख व्यूज मिल गए।
इस फिल्म को लेकर एक तरफ जहां किंग खान के चाहने वालों में उत्सुकता है तो वही फिल्म के ट्रेलर को लेकर फनी जोक्स और MEMES भी सोशल मीडिया पर शेयर किये जा रहे हैं। खास बात यह भी है कि कुछ लोग फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लेकर भी जोक्स शेयर कर रहे हैं।
बहरहाल आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा, शाहरूख खान और कैटरीना कैफ स्टारर यह फिल्म 21 दिसंबर को विभिन्न सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सभी बड़े कलाकारों के अलावा कुछ अन्य अभिनेता भी नजर आएंगे। फिल्म में सलमान खान भी नजर आएंगे।
जानकारी के मुताबिक फिल्म में कैटरीना कैफ एक सुपरस्टार की भूमिका निभा रही हैं जिसे शराब की लत है।
अनुष्का शर्मा एक ऐसी लड़की के किरदार में है जिसे सेरेब्रेल पाल्सी नाम की गंभीर बीमारी है। फिल्म में किंग खान एक बौने इंसान के रूप में चुनौतीपूर्ण किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म के अंत में धरती को छोड़ता एक स्पेसशिप फिल्म का महत्वपूर्ण प्लॉट माना जा रहा है।
देखें ट्रेलर: