कई लोगों की हसरत होती है कि वो बॉलीवुड सितारों के साथ तस्वीरें खिंचवाए या फिर उनके ऑटोग्राफ अपने पास रखे। हालांकि कुछ भाग्यशाली लोगों को यह मौका मिलता है कि जब वो बड़े-बड़े सितारों के साथ अपनी तस्वीरें खींचवाते हैं। लेकिन एक शख्स ने अपने हुनर के दम पर फोटो एडिटिंग के जरिये कई बॉलीवुड सितारों के साथ अपनी तस्वीर बनाई है। इंस्टाग्राम पेज @unseenfriend पर इस शख्स ने अपनी एडिटिंग की हुई तस्वीरें डाली हैं।
इस शख्स ने सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली और दीपिका पादुकोण जैसी बड़ी हस्तियों के साथ अपनी फोटो की ऐसी एडिटिंग की है कि एक बार तो आप भी इन्हे देख कर चक्कर में पड़ जाएंगे यह तस्वीरें असली हैं या नहीं? जानकारी के मुताबिक यह शख्स कुछ बड़ी हस्तियों का बड़ा फैन है, इसलिए अपने शौख को पूरा करने के लिए उसने इन हस्तियों के साथ अपनी तस्वीर की गजब की एडिटिंग की है। तस्वीरों को देखकर एक बार तो ऐसा लगता है जैसे यह शख्स खुद वहां मौजूद है।
देखें तस्वीरें-
(यह सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम पेज @unseenfriend) से ली गई हैं।
इंस्टाग्राम पेज @unseenfriend को कई लाइक भी मिले हैं। कई लोगों ने इस शख्स की एडिटिंग की तारीफ भी की है। इस पेज पर करीब जितनी भी तस्वीरें डाली गई हैं सभी पर लोगों ने जमकर कमेंट भी किया है। इस शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी अपनी एक तस्वीर एडिट कर के डाली है।