सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते हैं। कई बार ये वीडियो किसी विशेष सेलेब्रिटी से जुड़े होते हैं तो कई बार ये सिर्फ ऐसे लोगों से जुड़े होते हैं जिन्हें ज्यादा लोग नहीं जानते होते हैं। इन्हें हम लोकल कॉमेडी की श्रेणी में डाल सकते हैं। लोकल कॉमेडी से मतलब काम-चालाऊ कॉमेडी नहीं, इसका मतलब जिसे ज्यादा प्रख्याति प्राप्त नहीं होती है लेकिन फिर भी ये वीडियो आपको हंस-हंस कर लोट-पोट होने पर मजबूर कर देते हैं। आज भी हम एक ऐसा वीडियो लाए हैं जिसमें कॉमेडी करने वाले को तो ज्यादा लोग नहीं जानते होंगे पर जिस तरह से वो कॉमेडी करता है उसे सुनकर आपका दिन बन सकता है। इस वीडियो को हरियाणा के मंच पर हो रहे किसी प्रोग्राम में रिकॉर्ड किया गया है। इस वीडियो को देखने के बाद आप हंस-हंस कर अपना पेट पकड़ लेंगे।
इस वीडियो को फेसबुक के एक पेज से अपलोड किया गया है। ये वीडियो 1 मिनट 48 सेकंड का है। इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसमें एक व्यक्ति शहर में नौकरी करने वाले के बारे में बताता है जो अपने गांव जाता है। वो अपने घर शीशा लेकर जाता है। गांव में किसी ने शीशा नहीं देखा होता है। वहां उसकी बीवी शीशे में अपने आप को देखती है तो कहती है कि वो किसी और औरत को ले आया है और जोर-जोर से रोने लगती है। इतने में ही आप अपना पेट पकड़ कर जोर से हंसने लगेंगे। देखें वीडियो-
इसके बाद उसकी सास जब उसका रोना सुनती है तो उसे कहती है मेरे पास आकर बता क्यों रो रही है। आदमी की पत्नी बूढी सास के पास जाती है और सारी कहानी बताती है। इसके बाद बूढी आती है और खुद को शीशे में देखती है और उसके बाद उसके मुंह से निकलता है कि लानी ही थी कोई तो कम से कम अच्छी तो लाता ये कैसी बूढी से ले आया है। इस तरह जब किसी ने गांव में शीशा नहीं देखा था तो इसका मजाक हरियाणा के मंच से होता है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता है। ये वीडियो देखने के बाद आप जोर-जोर से हंसने लगेंगे। ये वीडियो आपके बोरिंग दिन को एक बहुत अच्छे दिन में बदल देगी।

