डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने दो साध्वी रेप मामले में आज (28 अगस्त 2017) बीस साल की सजा सुनाई है। सजा का ऐलान रोहतक जेल में बनाई गई अस्थाई कोर्ट में किया गया। इस दौरान कोर्ट और रोहतक शहर में पूरी सुरक्षा की हुई थी। इस मामले में बाबा को शुक्रवार को दोषी करार दिया गया था। उसे दोषी करार दिए जाने के बाद पूरे हरियाणा में उनके समर्थक हिंसा पर उतर आए थे। हरियाणा सहित पड़ोसी राज्यों में उनके समर्थकों ने काफी उत्पात मचाया था।
सोमवार को सजा का ऐलान होने के बाद बलात्कारी बाबा राम रहीम सिंह सोशल मीडिया ट्विटर ट्रेंड करने लगे। जहां कई लोग इस फैसले को सही बताते हुए भारत की न्याय व्यवस्था की तारीफ कर रहे हैं और वहीं कुछ लोग उनकी सजा को कम बता रहे थें। कुछ लोग ऐसे भी थे जो कि सोशल मीडिया पर बलात्कारी बाबा का मजाक उड़ा रहे थे। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘डेरा सच्चा सौदा में बाबा के लिए भर्ती निकली है। नियुक्ति दस साल के लिए होगी।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘कुछ लोग सोच रहे थे कि बाबा को 7 साल की सजा होगी, लेकिन वो ये भूल गए कि भाई जीएसटी भी तो लगेगी।’ ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे ही सोशल मीडिया पोस्ट, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
जीबा फातिमा नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा है, ‘बाबा के पास टाइम मशीन है और अब वो सीधा दस साल आगे चले जाएंगे।’ वहीं मोहम्मद आसिफ नाम के यूजर ने लिखा है, ‘बाबा को दस साल के लिए जेल होने के बाद बीजेपी के नेता हरियाणा में अनाथ हो गए हैं।’ नीरज नाम के यूजर ने लिखा है, ‘ये कौन हल्ला उड़ा रहा है कि अरविंद केजरीवाल दस हजार रुपए और एक सिलाई मशीन लेकर रोहतक जेल जाने वाले हैं।’
ऐसे ही एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘ जज बाबा से कहता है कि आपको दस साल की सजा सुनाई जाती है और बाबा राम रहीम कहते हैं कि कुछ तो ये सजा कम कर दो तो जज कहता है कि चल तू एक हफ्ता कम रह लियो’ फ्रीकी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है, ‘बाबा राम रहीम की सजा तो कन्फर्म हो गई पर आसाराम अभी वेटिंग लिस्ट में हैं और बाबा रामदेव कहते हैं कि मेरा नंबर कब आएगा’
Gurmeet – 2 Years
Ram – 2 Years
Rahim – 2 Years
Singh – 2 Years
Insaan – 2 Years#RamRahimSentencing— Kaushik Baruah (KB) (@iKaushikBaruah) August 28, 2017
Finally #BJPBabaJailed for 10 years . BJP leaders became orphan in Haryana now . #RamRahimSentencing
— Md Asif Khan (@imMAK02) August 28, 2017
ये कौन हल्ला उड़ा रहा है सर @ArvindKejriwal 10हजार रुपया और एक सिलाई मशीन लेकर रोहतक जेल जाने वाले हैं।#RamRahimVerdict#RamRahimSentencing
— Niraj Verma (@INirajVerma) August 28, 2017

जज- आपको 10 साल की सज़ा सुनाई जाती है
राम रहीम- रहम मालिक, कुछ तो कम कर दो
जज- चल यार 1 हफ्ते कम रह लेना तू..ऐश कर ? #RamRahimSentencing— Peace (@PagluPiggu) August 28, 2017
https://twitter.com/HardikYadav569/status/902140832735666178


Baba Ram Rahim – Confirmed 10 years
Baba AsaRam – RAC (to be confirmed soon)
Baba Ramdev – Mera number kab aayega#RamRahimSentencing— freaky_rk (@freaky_rk) August 28, 2017
Job Vacancy
For next ten years 6 crores people requires a “Baba”.#RamRahimSentencing— Gautam Mazumdar (@gautam_icma) August 28, 2017

