पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर ढिंचक पूजा नाम की लड़की खूब सुर्खियां बंटोर रही है। वजह हैं ढिंचक पूजा के गाने का स्टाइल। लेकिन पूजा के गाने के बाद अब फेसबुक पर उनके गाने को सिंगर जगजीत सिंह के अंदाज में गाया जा रहा है। हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब ढिंचक पूजा का मजाक बनाने की कोशिश की गई हो। इस वीडियो में दो लड़के दिखाई दे रहे हैं, जो ढिंचक पूजा के ‘सेल्फी मैंने ले ली यार’ के गाने को गा रहे हैं। गाने की शुरुआत में एक युवक कहता है कि पेश है आज पूजा का वो गाना जिसने जवां दिलों में हलचल मचा रखी है। इस गाने के बिलकुल जगजीत सिंह की स्टाइल में गाया जा रहा है।

फेसबुक पर इस गाने को अभी तक 11 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। अभी तक इस गाने को 77 लोगों ने शेयर किया है। इस वीडियो को Nautanki Shala नाम के फेसबुक पेज से शेयर किया गया है। इस वीडियो को हंसाने के लिए बनाया गया है। इस वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस वीडियो को देखने के बाद एक शख्स ने लिखा है, ‘गजब, आप बहुत अच्छा गा रहे हो।

वहीं इस वीडियो पर एक दूसरे शख्स ने लिखा है, ‘ बन्धु अपने बकर मित्रों तक ये पोस्ट पहुंचाने की जहमत उठाओ, यहां टैग भी कर सकते हो ,जय हो। इस वीडियो को देखने के बाद अरूण नाम के शख्स ने लिखा है,’उस्ताद और शागिर्द, छा गए दोनों।’

बता दें ढिंचक पूजा नाम की लड़की के यूट्यूब पर कई गाने आ चुके हैं, जिसके बाद वो काफी प्रसिद्ध हो चुकी है। सोशल मीडिया पर कई लोगों को कहना है कि इस साल बिग बॉस के घर में पूजा भी हो सकती है। लेकिन पूजा के बिग बॉस के घर जाने की खबरों में सच्चाई कितनी है ये अभी साफ नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर ढिंचक पूजा काफी सुर्खियां बंटोर रही है। पीछले कई वीडियो में ढिंचक पूजा के कई गानों की आलोचना हुई है तो वहीं कई लोग इसके गानों का देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।