सोशल नेटवर्किग वेबसाइट फेसबुक पर एक स्पूफ वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ऐसा स्पूफ वीडियो शायद ही पहले कभी बना होगा! इसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। तो आखिर ऐसा क्या है इसमें? एमसीयू की एवेंजर्स मूवी सीरीज की सारी दुनिया दीवानी है। लोगों को बेसब्री से “एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर” के पार्ट 2 का इंतजार है। वहीं “एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर” के पार्ट 1 का खुमार अभी तक भी लोगों के दिलों-दिमाग से नहीं उतरा है। इसी के मद्देनजर “एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर” 2 अक्टूबर को दोबारा रिलीज की गई। दरअसल, जिस स्पूफ वीडियो की हम बात कर रहे हैं वह “एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर” से जुड़ा है लेकिन इसमें एक बड़ा ही मजेदार ट्विस्ट दिया गया है। इस स्पूफ वीडियो में एवेंजर्स के साथ “शक्तिमान” भी है। जी हां हमारे इंडिया वाले शक्तिमान!
स्पूफ वीडियो में “एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर” का क्लाईमैक्स सीन है। थौर अपना नया हथियार “Stormbreaker” थेनोस के सीने में धंसा चुका है। थेनोस थोर से कहता है कि उसे सिर पर वार करना चाहिए था और चुटकी बजाकर आधे ब्राह्माण को खत्म करने वाला होता ही है कि इतने में शक्तिमान आकर उसे रोक देता है। शक्तिमान अपनी लेजर से बड़ी ही आसानी से थेनोस को खत्म कर देता है और खुद “Infinity gauntlet” पहना लेता है। फेसबुक पर यह वीडियो KTSK Comedy नाम के अकाउंट ने डाला है। वीडियो काफी वायरल हुआ है और इस पर जबरदस्त फनी रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं। आप भी यह वीडियो देख अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाएंगे। तो चलिए देखते हैं स्पूफ वीडियो “Rakhwaale: Infinity War”