भारत और पाकिस्तान का मैच हो और उसमें पाकिस्तान की टीम का मजाक ना बनाया जाए, ऐसा शायद नहीं कभी होता होगा। आज (18 जून) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल होने वाला है। मैच से पहले ट्विटर पर पाकिस्तान टीम का खूब मजाक बनाया जा रहा है। ट्विटर पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर खूब तंज कसे जा रहे हैं। आज हम आपके लिए लाए हैं ट्विटर से पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर बने कुछ खास जोक्स, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे। पढे़ं कुछ मजेदार ट्वीट-

https://twitter.com/shekharchahal/status/876332810729955328

https://twitter.com/JohnnyLeverr/status/876331853862580224

https://twitter.com/pktitardi/status/875965798233321473

https://twitter.com/pnpv2/status/875947551429582849

https://twitter.com/bauaaaa/status/875588387251433472

बता दें यह पहला मौका होगा, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेलेंगे। पाकिस्तान के मीडिया में कुछ एंकर पाकिस्तान की टीम की खूब आलोचना करे रहे हैं। एक पाकिस्तानी महिला एंकर ने कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों के टीम में होने पर सवाल खड़े किए।

बता दें भारत और पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के पहले मैच में आमने-सामने हो चुके हैं। भारत ने मैच में पाकिस्तान को पहले मैच में धूल चटा दी थी। पहले मैच में युवराज सिंह को मैन ऑफ दा मैच चुना गया था।