रविवार (18जून) को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होने वाला है। मैच से पहले सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों का खूब मजाक बनाया जा रहा है। ट्टिटर पर लोग पाकिस्तान पर तरह-तरह के मजाक बना रहे हैं। मजाक बनाने में कुछ जाने माने पत्रकार भी पीछे नहीं। इंडिया टीवी के एडिटर रजत शर्मा ने भी मैच से पहले ट्टीट करके पाकिस्तान टीम का मजाक बनाया। रजत शर्मा ने अपने ट्वीट किया,” आमिर- इंडिया आ गई फाइनल में हमारी रणनीति क्या है? सरफराज- आधे लाहौर में उतरेंगे और आधे कराची में।”

इसके अलावा क्रिकेटर फैन्स ने भी पाकिस्तान टीम पर जमकर जोक्स बनाए। पाकिस्तान पर बने जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे। पढ़ें कुछ मजेदार ट्वीट

https://twitter.com/vivekkumarsanu7/status/875936748555051008

https://twitter.com/jethalal007/status/875935948755914752

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारत की सलामी जोड़ी में दो बार शतकीय साझेदारी हुई है। इसके अलावा ये भी बता दें कि भारत के तीन बल्लेबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में जितने रन बनाए हैं पाकिस्तान की पूरी टीम इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर उतने रन भी नहीं बना सकी।

अगर आकंड़ो की बात करें तो भारत-पाकिस्तान अभी तक वनडे में 128 बार आपस में भिड़ चुके हैं, जिसमें भारत 52 और पाकिस्तान 72 बार जीत हासिल की है। वहीं टी-20 में भारत और पाकिस्तान के बीच 8 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से भारत ने 6 बार पड़ोसी मुल्क को हराया है, जबकि महज 1 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।