रविवार (18जून) को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होने वाला है। मैच से पहले सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों का खूब मजाक बनाया जा रहा है। ट्टिटर पर लोग पाकिस्तान पर तरह-तरह के मजाक बना रहे हैं। मजाक बनाने में कुछ जाने माने पत्रकार भी पीछे नहीं। इंडिया टीवी के एडिटर रजत शर्मा ने भी मैच से पहले ट्टीट करके पाकिस्तान टीम का मजाक बनाया। रजत शर्मा ने अपने ट्वीट किया,” आमिर- इंडिया आ गई फाइनल में हमारी रणनीति क्या है? सरफराज- आधे लाहौर में उतरेंगे और आधे कराची में।”
Amir: Bhai India aa gayi final mein. Hamari strategy kya hogi?
Sarfaraz: Aadhe Lahore me utrenge aur aadhe Karachi mein.
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) June 16, 2017
इसके अलावा क्रिकेटर फैन्स ने भी पाकिस्तान टीम पर जमकर जोक्स बनाए। पाकिस्तान पर बने जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे। पढ़ें कुछ मजेदार ट्वीट
India Pak के बीच मे कोई टॉस नही होगा
पहले वो लास्ट मैच के जो 124 रन बचे है वो बनाये
फिर आगे बात करेंगे #IndVsPak #INDvPAK— મંતવ્ય નિનામા (@Mantavya17) June 17, 2017
आत्महत्या कया है..?
.
.
हरी जर्सी पहनकर इंडिया के साथ खेलना…#IndVsPak #INDvBAN #INDvPAK— THE FARRAGO JOKER (@i_being_JOKER) June 17, 2017
Meanwhile in pakistan.. बाप का, दादा का, भाई का, सबका बदला लेगा रे तेरा सर्फराज #INDvsPAK #CT17
— Rohit V Ombase. (@Rohitalks) June 17, 2017
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम दंगल फिल्म का यह गाना सुन रही होगी " बापू सेहत के लिये तू तो हानिकारक है …..रे बापू #IndVsPak @virendersehwag
— DeV $inGh (@DeVinGh) June 17, 2017
https://twitter.com/vivekkumarsanu7/status/875936748555051008
2-2 Yuvraj Singh…
Now Pak is saying that 1 yuvraj humko dedo..final me help ho jayegi?@YUVSTRONG12 paji ka khauf#INDvPAK#IndVsPak#CT17 pic.twitter.com/fRqZikm2ro— Ankit (@Ankitt_3) June 17, 2017
https://twitter.com/jethalal007/status/875935948755914752
हम सब यहाँ जीत का जश्न मना रहे है उधर ज़ी न्यूज़ वाले तोरा बोरा की पहाड़ियों में लादेन को ढूंढने में लगे हुए है 😉 …#IndVsPak #INDvBAN
— THE FARRAGO JOKER (@i_being_JOKER) June 17, 2017
मुझे बांग्लादेशियों से पूरी हमदर्दी है…एक तो हार का गम लिए बैठे हैं उपर से पूरी रात रिक्शा भी चलाना है।
#INDvBAN #IndVsPak— THE FARRAGO JOKER (@i_being_JOKER) June 17, 2017
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारत की सलामी जोड़ी में दो बार शतकीय साझेदारी हुई है। इसके अलावा ये भी बता दें कि भारत के तीन बल्लेबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में जितने रन बनाए हैं पाकिस्तान की पूरी टीम इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर उतने रन भी नहीं बना सकी।
अगर आकंड़ो की बात करें तो भारत-पाकिस्तान अभी तक वनडे में 128 बार आपस में भिड़ चुके हैं, जिसमें भारत 52 और पाकिस्तान 72 बार जीत हासिल की है। वहीं टी-20 में भारत और पाकिस्तान के बीच 8 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से भारत ने 6 बार पड़ोसी मुल्क को हराया है, जबकि महज 1 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।