बॉलीवुड अभिनेता विजय राज जब कॉमेडी करते हैं तो उनके अभिनय का कोई जवाब नहीं होता है, आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। ऐसे ही विजय ने अपनी फिल्म रन में किए हुए कॉमेडी एक्ट के बाद सबको हंसने पर मजबूर कर दिया था। आज जो बाबा राम रहीम का केस चल रहा है और उनके अंधभक्तों ने अपना गुस्सा दिखाया उनकी गिरफ्तारी के बाद इस फिल्म में विजय ने इसी तरह के बाबा और उनके भक्तों का एक उदाहरण दिया है। ये फिल्म का कॉमेडी सीन आपके बोरिंग संडे को मजेदार बना देगा। इस फिल्म में विजय अभिषेक बच्चन के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं। विजय अपने दोस्त से मिलने दिल्ली आता है और उसका दिल्ली आने पर क्या अनुभव होता है और उसपर विजय की एक्टिंग आपकी हंसी को नहीं रोक पाएगी।

विजय राज जब दिल्ली आते हैं तो सबसे पहले उनका बैग चोरी हो जाता है फिर वो अपने दोस्त तक पहुंचने कि कोशिश कर रहे होते हैं तो उन्हें भूख लगती है और वो 5 रुपय वाली बिरयानी खाने जाते हैं और फिर उसके बाद उनके मुंह से कौआ की आवाज आने लगती है। ये सीन देखने के बाद आप हंसी के ठाहके लगाने लगेंगे। इसके बाद एक सीन आता है जिसमे एक व्यक्ति उन्हें छोटी गंगा बता कर नाले में कूदा देता है और उनके कपड़े भी चुरा लेता है। इसके बाद वो अपने दोस्त को ऐसे ही रैंडम नंबर मिला कर फोन करते हैं तो ऐसे व्यक्ति को फोन करते हैं जो 90 साल के होते हैं और उनकी मौत हो चुकी होती है इस पर विजय कहते हैं कि एक महीने पहले इलाहाबाद से चला था तो तीस का था एक ही महीने में कैसे 90 साल का हो गया ये सब उनके डायलॉग सुनकर आपकी हंसी नहीं रुक पाएगी। एक सीन में विजय नेता के लिए रैली में नारे लगा रहे होते हैं तो उन्हें उनका दोस्त सिद्धू मिलता और उसे अपना दुःख सुनाने के चक्कर में उसके घर का एड्रेस नहीं पूछ पाता और उसका दोस्त वहां से चला जाता है। एक सीन में जब उन्हें चोट लगती है तो डॉक्टर उन्हें बेहोश करके किडनी निकाल लेते हैं और सड़क पर छोड़ देते हैं वहां उनके डायलॉग सुनकर आप खुश हो जाएंगे। इसके बाद एक नकली डॉक्टर के चक्कर में फंस कर वो एक ऐसी जगह पहुंच जाते हैं जहां अपराधिक फिल्में बन रही होती है फिर पुलिस के आने पर भागते हैं और बचने के लिए भिखारियों के पास जाकर सो जाते हैं। देखें वीडियो-

इस सीन में जब विजय सबसे परेशान हो जाते हैं तो वो एमसीडी लके बोर्ड पर गोबर फेंकने लगते हैं। ये देखकर लोगों को लगता है कि वो कोई बाबा है और सब उनकी पूजा करने लगते हैं ये सीन देखकर आप हंस-हंस कर पेट पकड़ लेंगे। इसे देखने में बहुत मजा आता है। इस वीडियो को यू-ट्यूब से अपलोड किया गया है। इस वीडियो को अब तक करीब 4 करोड़ लोग देख चुके हैं।