सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं। ये वीडियो कई बार किसी व्यक्ति विशेष यानि सेलेब्रिटी से जुड़े होते हैं और कई बार ऐसे लोगों से जुड़े होते हैं जिन्हें कोई नहीं जानता होता है लेकिन फिर भी इस तरह के वीडियो आपको हंसाने की क्षमता रखते हैं। आज भी ऐसा ही एक वीडियो लाए हैं जिसमें कोई बड़ा कॉमेडी स्टार नहीं हैं लेकिन इस वीडियो को देखने और सुनने के बाद आप अपनी हंसी बिलकुल भी नहीं रोक पाएंगे। इस वीडियों को हरियाणा के एक मंच नाटक में रिकॉर्ड करके बनाया गया है। इस वीडियो को देखने के बाद आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे।
इस वीडियो को हरयाणवी कलचर नाम के फेसबुक पेज से अपलोड किया गया है। ये वीडियो 5 मिनट 9 सेकंड का है। इस वीडियो को अब तक 15 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो में एक व्यक्ति नौजवानों और एक बूढ़े के ऊपर एक चुटकुला सुनाता है। उसमें नौजवानों और बूढ़े में शर्त लगती है कि उनका जमाना हर चीज में बेहतर था। इस व्यक्ति के चुटकुला सुनाने के ढंग को देखने के बाद आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। देखें वीडियो-
इस वीडियो में जो व्यक्ति चुटकुले सुना रहा है वो एक चुटकुला देश के भ्रष्टाचार पर भी सुनाता है जिसमें एक चोर और पुलिस वाला होता है। पुलिस वाला चोर को किस तरह रिश्वत लेकर छोड़ता है और उसका किस तरह मजाक बनाता है। उसकी बातें सुनकर आप हंस-हंस कर जमीन पर लोट-पोट होने लगेंगे। इस व्यक्ति के चुटकुलों की ये वीडियो काफी वायरल हो रही है ये वीडियो देखने के बाद आपका बोरिंग दिन एक अच्छे दिन में बदल जाएगा और आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे।

