यूपी पुलिस का हाल ही में बहुत मजाक बना था। वजह थी बदमाशों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक सब इंस्पेक्टर का मुंह से ‘ठांय-ठांय’ की अवाज निकालना। दरअसल मुठभेड़ के दौरान सब इंस्पेक्टर की गन खराब हो गई थी। ऐसे में उसने मुंह से ‘ठांय-ठांय’ की अवाज निकालकर बदमाशों को डराने की कोशिश की थी। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस को जमकर ट्रोल किया गया था। वहीं अब एक और घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी बाइक पर सवार दो लोगों का साइकिल से पीछा करते हुए दिख रहा है। अब साइकिल से भला कैसे कोई बाइक को पकड़ सकता है? बस इसी घटना को लेकर लोग सोशल मीडिया पर एक बार फिर से यूपी पुलिस को ट्रोल करने लग गए।
हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है की वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी यूपी पुलिस के ही जवान हैं। बावजूद इसके लोग इस घटना को “ठांय-ठांय” वाले प्रकरण के बाद यूपी पुलिस की दूसरी फनी हरकत की तरह देख रहे हैं और जमकर मजाक बना रहे हैं। वीडियो में दो बाइक सवारों को एक पुलिस वाला हाथ से रुकने का इशारा करता है। बाइक सवार पहले बाइक की स्पीड कम करता है लेकिन फिर रफ्तार बढ़ाकर बाइक निकाल ले जाता है। पुलिस वाले उसके पीछे भागना शुरू करते हैं। उन्हीं में से एक सिपाही साइकिल से बाइक का पीछा करने निकल पड़ता है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद यूपी पुलिस का मजाक उड़ाया जा रहा है। देखिए यह फनी वीडियो।
क्या है “ठांय-ठांय” मामला?
हाल ही में यूपी के संभल में एनकाउंटर के दौरान एक सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार की पिस्तौल जाम हो गई थी। इस स्थिति से निपटने के लिए सब इंस्पेक्टर ने मुंह से ही “ठांय-ठांय” बोलना शुरू कर दिया था ताकि वह बदमाशों को डरा सके। बता दें संभल के एसपी ने मुंह से ठांय-ठांय की आवाज निकालने वाले सब इंस्पेक्टर को सम्मानित करने की सिफारिश की है।