साल 2017 के जनवरी (01-07 जनवरी) महीने का पहला सप्ताह है। ऐसे में विभिन्न राशि वाले जातक यह जानना चाहेंगे कि उनका आने वाल सप्ताह कैसा होगा। ताकि उसके मुताबिक वह अपने कार्य कर सके। ऐसे में महागुरु गौरव मित्तल बता रहे हैं कि अलग-अलग राशियों के लिए 1 (रविवार) से 7 (शनिवार) जनवरी का दिन कैसा रहेगा। कर्क (Cancer) राशि वालों की इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में प्रगति बनी रहेगी, नौकरी पेशा लोगों को विशेष सफलता मिल सकती है, प्रमोशन, अच्छी जॉब, वेतन में बढ़ोतरी के योग भी दिख रहे हैं। वहीं कन्या राशि वालों के रिश्तों को मजबूत बनाने और उन्हें नए आयाम तक पहुंचाने के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा है। इन दिनों में आप नए और बड़े काम शुरू कर सकते हैं।