इस सप्ताह सितारे आपके साथ हैं, आप पूर्ण रुप से ऊर्जावान रहेंगे। आर्थिक पक्ष से यह सप्ताह मजबूत है, मन भी प्रसन्न रहेगा, मन लगाकर मेहनत कीजिए। व्यापारी वर्ग के लिए आर्थिक उन्नति के संकेत मिल रहे हैं, नयें लागों को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे परन्तु धन का निवेश सोच समझकर करें। नौकरी पेशा लोगो के लिए करियर के लिए यह समय उत्तम है। यह सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए बेहद अनुकूल रहेगा, प्रेमी युगल एक-दूसरे के साथ अच्छा समय गुजारेंगे, परिवार में सुखद वातावरण रहेगा, व्यर्थ के विवादों में ना पड़ें। इस सप्ताह छात्र मन लगाकर पढ़ाई करेंगे। यह सप्ताह स्वास्थ्य के हिसाब से अच्छा रहेगा, परन्तु स्वास्थ्य को नजर अंदाज ना करें।
राशि स्वामी: शुक्र | शुभ रत्न: हीरा | शुभ रुद्राक्ष: छह मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: दक्षिण पूरब
सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
काली चींटियों को चीनी खिलानी चाहिए।
किसी भी महत्वपूर्ण कार्य के लिए जाते समय दस साल से कम आयु की कन्या के चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लेना चाहिए।
काले रंग की गाय की सेवा और दही से स्नान लाभदायक होगा।
मंगलवार को लाल मसूर की दाल दान करें।
धतूरे की जड़ या फूल गले में धारण करें।
[jwplayer w4Ynxc2j-gkfBj45V]
प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएँ।
प्रत्येक शनिवार को शनि मंदिर में जाएँ और ज़रूरतमंदों की मदद करें।
कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।
मीन राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- आमदनी में वृद्धि के प्रबल योग, ऑफिस में मिलेगा अच्छा
कुंभ राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- जीवनसाथी से मधुरता रहेगी, पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा
धनु राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह बहुत अच्छा नहीं
वृश्चिक राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- इस हफ्ते भाग्य आपके साथ है, कार्यक्षेत्र में आपकी साख बढ़ेगी
तुला राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- आप जॉब में है तो आपका प्रमोशन अथवा सैलरी में वृद्धि की संभावना
कन्या राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- भाई-बहन आर्थिक रूप से करेंगे मदद
कर्क राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- मदनी खर्चों के मुकाबले कम रहेगी, व्यर्थ के विवादों से दूर रहें
मिथुन राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- पार्टनर के साथ थोड़ी अनबन हो सकती है
मेष राशिफल (31 दिसंबर – 6 जनवरी) : इस सप्ताह बढ़ेगी आमदनी, परिवारिक समस्याओं से रहेगा तनाव