इस हफ्ते भाग्‍य आपके साथ है, कार्यक्षेत्र में आपकी साख बढ़ेगी। आपको धन लाभ के योग हैं, विदेश यात्रा के योग भी बनते हैं। सरकार से लाभ की प्राप्ति होगी लेकिन ख़र्च में वृद्धि भी संभव है, घरेलू वस्तुओं की खरीददारी में धन का अत्यधिक व्यय हो सकता है। नई प्रॉपर्टी लेने के लिए भी समय अनुकूल नहीं है। छात्रों को इस सप्ताह मेहनत करने के लिए तैयार रहना होगा, मेहनत का लाभ मिलेगा। वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहेगा, पारिवारिक जीवन अच्छा व्यतीत होगा हलाकि अत्यधिक व्यस्तता के कारण आप परिवारजन को अधिक समय नहीं दे पाएंगे। इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह पूरी तरह से ठीक रहेगा परन्तु माता के स्वास्थ्य की चिंता आपको बेचैन रखेगी। धार्मिक कार्य में मन लगेगा।

[jwplayer Pk9wrIsD-gkfBj45V]

सप्ताह हो अच्छा बनाने के उपाय:
1) प्रति दिन सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
2) मंदिर में मिठाई दान करें, हनुमान जी को चोला चड़ाए ।
3) नियमित रूप से भगवान शिव की पूजा करें। भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें।
4) गर्दन में भारंगी की जड़ धारण करें।
5) ललाट पर केसर का तिलक करें ।
6) बरगद के पेड़ की जड़ मे दूध चढ़ाएँ।
7) अपने घर में लाल पुष्प वाले पौधे या पेड़ लगा कर उनकी देखभाल करनी चाहिए।
8) हमेशा एक लाल रंग रूमाल या नैपकिन ले।
9) रात को सर के पास पानी रखकर सोएं और इस जल को सुबह पेड़ में डाल दें।
10) दूध, गुड़ और चावल का मंदिर में दान करें।
11) मीठा खाएं और दूसरों को भी खिलाएं तथा अतिथि सत्कार में पानी की जगह शरबत या दूध पिलाएं।
12) कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
13) शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।

मीन राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- आमदनी में वृद्धि के प्रबल योग, ऑफिस में मिलेगा अच्छा

कुंभ राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- जीवनसाथी से मधुरता रहेगी, पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा

मकर राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर हो सकता है, सेहत को बिल्कुल भी नज़रअंदाज़ ना करें

धनु राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह बहुत अच्छा नहीं 

तुला राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- आप जॉब में है तो आपका प्रमोशन अथवा सैलरी में वृद्धि की संभावना

कन्या राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- भाई-बहन आर्थिक रूप से करेंगे मदद 

सिंह राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- सरकार के द्वारा लाभ के योग हैं,अविवाहितों के लिए नए रिश्ते आ सकते हैं

कर्क राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- मदनी खर्चों के मुकाबले कम रहेगी, व्यर्थ के विवादों से दूर रहें

मिथुन राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- पार्टनर के साथ थोड़ी अनबन हो सकती है

मेष राशिफल (31 दिसंबर – 6 जनवरी) : इस सप्ताह बढ़ेगी आमदनी, परिवारिक समस्याओं से रहेगा तनाव

वृषभ राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी) : इस सप्ताह भाग्य देगा आपका साथ, कारोबारियों को मिलेगा मुनाफा