साल 2017 के मार्च (05 मार्च-11 मार्च) महीने का दूसरा सप्ताह है। ऐसे में विभिन्न राशि वाले जातक यह जानना चाहेंगे कि उनका आने वाला सप्ताह कैसा होगा। ताकि उसके मुताबिक वह अपने कार्य कर सकें। ऐसे में महागुरु गौरव मित्तल बता रहे हैं कि अलग-अलग राशियों के लिए 05 मार्च (रविवार) से 11 मार्च (शनिवार) का दिन कैसा रहेगा। इस सप्ताह मिथुन वाले अपने कार्यक्षेत्र में काफी एक्टिव रहेंगे। व्यापारी वर्ग पैसों के लेन-देन के प्रति सतर्क रहें, प्रॉपर्टी निवेश से आपको फायदा हो सकता है। यह सप्ताह विद्यार्थियों के लिए भी आगे की योजना बनाने के लिए शुभ है, एकाग्रता बनाकर मेहनत करने से मनवांछित फल की प्राप्ति के योग है, नतीजों की चिंता किए बिना मेहनत करेंगे तो कामयाबी अवश्य मिलेगी। दांपत्य जीवन में खुशियों की बहार बहेगी, जीवनसाथी संग रोमांस का आनंद मिलेगा। घर में शांति एवं सामंजस्य का वातावरण रहेगा, सोच समझकर बोलें, किसी भी प्रकार के विवाद से बचें।
साप्ताहिक राशिफल (05 मार्च-11 मार्च): मिथुन को मिलेगी आसानी से कामयाबी, कर्क को मिलेगा किस्मत का साथ
वहीं दूसरी ओर इस सप्ताह किस्मत कर्क राशि वालों के साथ है, आर्थिक समृद्धि रहेगी। नई जॉब का ऑफर आ सकता, अवसर की तलाश जारी रखें। है। कार्यक्षेत्र में लाभ होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, परन्तु शेयर मार्केट से आपको निराशा हो सकती है। धार्मिक व व्यावसायिक यात्रा के योग रहेंगे। विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह उम्दा है, पढ़ाई में बेहतर परिणाम पाएंगे, कम मेहनत से भी अच्छे परिणाम मिलेंगे। वैवाहिक जीवन में साथी के साथ थोड़ी अनबन हो सकती है, परन्तु घरेलू जीवन में शांति रहेगी, परिजनों का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य को लेकर कोई भी लापरवाही न बरतें।