इस सप्ताह कमाल का रहने वाला है, आपको कहीं से अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है, कोई रुका हुआ पैसा या खोई वस्तु आपको वापस मिल सकती है अथवा आपका प्रमोशन अथवा सैलरी में वृद्धि की संभावना है। शेयर मार्केट में निवेश करना शुभ साबित हो सकता है। छात्रों का पढ़ाई में ध्यान कम लगेगा। वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा, परिवार में अशांति का माहौल हो सकता है। इस सप्ताह चोट लगने की आशंका है इसलिए गाड़ी चलाते समय बहुत सतर्क रहें, आपको अपनी सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी, पिताजी का स्वास्थ्य भी कुछ कमज़ोर रह सकता है, उनकी सेहत का ध्यान रखे।
राशि स्वामी: शुक्र | शुभ रत्न: हीरा | शुभ रुद्राक्ष: छह मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: दक्षिण पूरब
सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
– माता का आशीर्वाद अहम भूमिका निभाएँगे। माता को खीर का भोग लगाने लाभदायक रहेगा।
– काले रंग की गाय की सेवा और दही से स्नान लाभदायक होगा।
– गले में अनंतमूल धारण करें।
– मंगलवार के दिन रक्तदान करें।
[jwplayer bbSK9LWc-gkfBj45V]
– मंगलवार के दिन बगीचे में या मंदिर परिसर में अनार का पौधा लगाएँ।
– प्रत्येक गुरुवार को पीपल के पेड़ में बिना छुए जल अर्पित करें।
– काली चींटियों को रोजाना चीनी खिलानी चाहिए।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।
मकर राशिफल (21 जनवरी -27 जनवरी) : इस सप्ताह निवेश से मिलेगा फायदा, स्वास्थ्य रहेगा अच्छा
धनु राशिफल (21 जनवरी – 27 जनवरी) : इस सप्ताह कार्य क्षेत्र में आएगा उतार-चढ़ाव, वाणी पर संयम रखें
कन्या राशिफल (21 जनवरी – 27 जनवरी) : इस सप्ताह कारोबार में होगी तरक्की, बढ़ेगा मान-सम्मान
वृषभ राशिफल (21 जनवरी – 27 जनवरी) : इस सप्ताह करियर में मिल सकती है सफलता, निवेश से मिलेगा मुनाफा
सिंह राशिफल (21 जनवरी – 27 जनवरी) : इस सप्ताह ऑफिस में करेंगे अच्छा प्रदर्शन, मिल सकती है नई जॉब
कर्क राशिफल (21 जनवरी – 27 जनवरी) : इस सप्ताह मिलेगा मेहनत का फल, रिश्तों में आएगी मधुरता
मेष राशिफल (21 जनवरी – 27 जनवरी) : इस सप्ताह करना पड़ेगा अधिक परिश्रम, वैवाहिक जीवन में रहेगा रोमांस