इस सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी, कार्यक्षेत्र में मन लगाकर मेहनत करें। जीविका से सम्बन्धित किये गये प्रयास फलीभूत होने के आसार है, कार्यक्षेत्र में लाभ होने से आपका मन प्रसन्‍न रहेगा। इस सप्ताह व्यापारी वर्ग को आमदनी में वृद्धि हो सकती है, कहीं से अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है। यदि आप जॉब में है तो आपका प्रमोशन अथवा सैलरी में वृद्धि की संभावना है। छोटी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। यह सप्ताह छात्रों के लिए बेहतरीन होगा, पढ़ाई में आनंद आएगा। वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा, लव लाइफ रोमांचक हो सकती है परन्तु पारिवारिक जीवन में कुछ उथल पुथल रह सकती है, क्रोध पर नियंत्रण रखें। सेहत के मामले में ये सप्ताह सामान्य रहेगा, आपको अपनी एवं भाई बहनों की सेहत का ध्यान देने की आवश्यकता होगी।

[jwplayer X95kPFqv-gkfBj45V]

सप्ताह हो अच्छा बनाने के उपाय:
1) माता का आशीर्वाद अहम भूमिका निभाएँगे। माता को खीर का भोग लगाने लाभदायक रहेगा।
2) काले रंग की गाय की सेवा और दही से स्नान लाभदायक होगा।
3) गले में अनंतमूल धारण करें।
4) मंगलवार के दिन रक्तदान करें।
5) मंगलवार के दिन बगीचे में या मंदिर परिसर में अनार का पौधा लगाएँ।
6) प्रत्येक गुरुवार को पीपल के पेड़ में बिना छुए जल अर्पित करें।
7) काली चींटियों को रोजाना चीनी खिलानी चाहिए।
8) कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
9) शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।

मीन राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- आमदनी में वृद्धि के प्रबल योग, ऑफिस में मिलेगा अच्छा

कुंभ राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- जीवनसाथी से मधुरता रहेगी, पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा

मकर राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर हो सकता है, सेहत को बिल्कुल भी नज़रअंदाज़ ना करें

धनु राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह बहुत अच्छा नहीं 

वृश्चिक राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- इस हफ्ते भाग्‍य आपके साथ है, कार्यक्षेत्र में आपकी साख बढ़ेगी

कन्या राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- भाई-बहन आर्थिक रूप से करेंगे मदद 

सिंह राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- सरकार के द्वारा लाभ के योग हैं,अविवाहितों के लिए नए रिश्ते आ सकते हैं

कर्क राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- मदनी खर्चों के मुकाबले कम रहेगी, व्यर्थ के विवादों से दूर रहें

मिथुन राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- पार्टनर के साथ थोड़ी अनबन हो सकती है

मेष राशिफल (31 दिसंबर – 6 जनवरी) : इस सप्ताह बढ़ेगी आमदनी, परिवारिक समस्याओं से रहेगा तनाव

वृषभ राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी) : इस सप्ताह भाग्य देगा आपका साथ, कारोबारियों को मिलेगा मुनाफा