इस सप्ताह कमाल का रहने वाला है, आपको कहीं से अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है, कोई रुका हुआ पैसा या खोई वस्तु आपको वापस मिल सकती है अथवा आपका प्रमोशन अथवा सैलरी में वृद्धि की संभावना है। शेयर मार्केट में निवेश करना शुभ साबित हो सकता है। छात्रों का पढ़ाई में ध्यान कम लगेगा। वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा, परिवार में शांति का माहौल हो सकता है। इस सप्ताह चोट लगने की आशंका है इसलिए गाड़ी चलाते समय बहुत सतर्क रहें, आपको अपनी सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी, पिताजी का स्वास्थ्य भी कुछ कमज़ोर रह सकता है, उनकी सेहत का ध्यान रखे।

राशि स्वामी: शुक्र | शुभ रत्न:  हीरा | शुभ रुद्राक्ष: छह मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: दक्षिण पूरब

सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
1) हमेशा धुले हुए कपडे पहने, रात से पहना जाने वाले कपड़े कभी भी नहीं पहनें।
2) माता का आशीर्वाद अहम भूमिका निभाएँगे।
3) काले रंग की गाय की सेवा और दही से स्नान लाभदायक होगा।
4) शहद, सौंफ और खाण्ड आदि का दान बहुत लाभदायक होगा।
5) जीवन-संगिनी का सम्मान करना लाभदायक माना जाता है।

[jwplayer akpUUVah-gkfBj45V]

6) माता को खीर का भोग लगाने लाभदायक माना जाता है।
7) काली चींटियों को चीनी खिलानी चाहिए।
8) कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
9) शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।

मीन राशिफल (17 दिसंबर – 23 दिसंबर) : इस सप्ताह नौकरी में हो सकती है तरक्की, धन लाभ के प्रबल योग

कुंभ राशिफल (17 दिसंबर – 23 दिसंबर) : इस सप्ताह आर्थिक क्षेत्र में हो सकता है नुकसान, परिवार में रहेगी शांति

धनु राशिफल (17 दिसंबर – 23 दिसंबर) : इस सप्ताह आर्थिक फैसले ना लें, अध्यात्म की ओर रहेगा झुकाव

मकर राशिफल (17 दिसंबर – 23 दिसंबर) : इस सप्ताह भाग्य देगा आपका साथ, समाज में बढ़ेगा मान-सम्मान

सिंह राशिफल (17 दिसंबर – 23 दिसंबर) : इस सप्ताह किस्मत देगी आपका साथ, मिल सकती है नई नौकरी

वृश्चिक राशिफल (17 दिसंबर – 23 दिसंबर) : इस सप्ताह बढ़ेगा कार्यभार, स्वास्थ्य का रखें ख्याल

कन्या राशिफल (17 दिसंबर – 23 दिसंबर) : इस सप्ताह छात्रों को मिलेगी सफलता, कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी

मिथुन राशिफल (17 दिसंबर – 23 दिसंबर) : इस सप्ताह खर्च होगा अधिक धन, जीवनसाथी से हो सकता है मनमुटाव

कर्क राशिफल (17 दिसंबर – 23 दिसंबर): इस सप्ताह लाइफ पार्टनर से रिश्ते होंगे मधुर, घर में रहेगी सुख-शांति

मेष राशिफल (17 दिसंबर – 23 दिसंबर) : इस सप्ताह करना पड़ेगा अधिक परिश्रम, मिल सकता है प्रमोशन

वृषभ राशिफल (17 दिसंबर – 23 दिसंबर): इस सप्ताह करियर में आएगा बदलाव, कारोबार में होगा मुनाफा