जीवन में प्रकाश और ऊर्जा का सबसे बड़ा स्त्रोत सूर्य है। सूर्य के बिना जीवन की कल्पना करना असंभव है। ज्योतिष में सूर्य को व्यक्ति का प्राण कहते हैं, सूर्य कृपा से व्यक्ति जीवन के हर क्षेत्र में सफलता पा सकता है। मान-सम्मान, उच्च पद, पिता का सुख सूर्य से मिलता है, सूर्य राज्य और राजकीय पद को भी नियंत्रित करता है। आंखों, हड्डियों और हार्ट संबधित रोग की समस्या के पीछे सूर्य होता है।

सूर्य को मजबूत बनाने के उपाय – कुंडली के सूर्य को मजबूत बनाने के लिए ज्योतिष में कई तरीके हैं, इनमें सबसे उत्तम तरीका जल अर्पित करना है। जल अर्पित करने से निसंदेह सूर्य तो मजबूत होता ही है, साथ-साथ नौ ग्रहों की कृपा मिल जाती है।

सूर्य को जल कैसे अर्पित करें- प्रात:काल स्नान के बाद सूर्य को लोटे से जल अर्पित करें, सुबह जितनी जल्दी जल अर्पित करेंगे। उतना ही उत्तम होगा। जल अर्पित करते समय सूर्य के किसी मंत्र का जाप भी कर सकते हैं, जल अर्पित करने के बाद हाथ जोड़कर प्रार्थना करें।

[bc_video video_id=”5981543181001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

जल चढ़ाने की सावधानियां- बिना स्नान किये जल अर्पित ना करें। सूर्य की लालिमा रहते ही जल अर्पित करें। जल अर्पित करते समय पैरों पर छीटें पड़ने से कोई दोष नहीं होता, जल में ज्यादा से ज्यादा रंग मिला सकते हैं, अन्य चीजें नहीं।