इस सप्ताह आप क्रियाशील रहेंगे किस्मत भी आपका साथ देगी, कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करने का विचार मन में आ सकता है। जो योजनायें आप बना रहें उनके परिणाम सुखद होंगे। बिजनेसमैन व्यापार के नए अवसर प्राप्त करेंगे, नौकरी पेशा लोगो को नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं। सरकार के द्वारा लाभ के योग हैं। सामाजिक एवं मांगलिक कार्यों में रुझान बढेगा। यह सप्ताह विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहेगा। शादीशुदा इस सप्ताह रोमांटिक मूड में रहेंगे, लव लाइफ रोमांस से भरपूर रहेगी। पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा, घर में शांति बनी रहेगी। अविवाहितों के लिए नए रिश्ते आ सकते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह थोड़ा कमज़ोर नज़र आ रहा है, भाई-बहनों को कोई समस्या हो सकती है, संतान को किसी प्रकार के कष्ट का सामना करना पड़ सकता है।

[jwplayer GwPIBcBP-gkfBj45V]

सप्ताह हो अच्छा बनाने के उपाय:
1) उगते सूर्य की उपासना करे, नित्य सूर्य को ताम्बे के लोटे से जल अर्पण करे साथ ही पीले रंग के चन्दन से अर्क दे
और ११ सूर्य नमस्कार करें।
2) माणिक्य या सोने के सूर्य वाला लॉकेट धारण करें।
3) पिता एवं बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए, उनकी सेवा करें।
4) किसी भी महत्वपूर्ण काम पर जाते समय घर से मीठी वस्तु खाकर निकलना चाहिए।
5) तुलसी के पौधे पर हर शाम घी का दीपक लगायें।
6) रविवार को गायों को सूर्य के समान रोटी बना के स्वयं के हाथ से खिलाये।
7) मुफ्त में किसी से कोई भी रत्न ,वस्त्र न ले।
8) मांस -और शराब को हाथ भी न लगाये न पीये न किसी को पिलाये।
9) सूर्य यज्ञ करवा सकते है, सूर्य के जाप कर सकते है।
10) गायत्री यज्ञ भी किया जा सकता है।
11) रविवार को बिना नमक का भोजन कर उपवास करे।
12) कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए, कुष्ठ रोगियों के बीच दवा का वितरण करें।
13) शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।

मीन राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- आमदनी में वृद्धि के प्रबल योग, ऑफिस में मिलेगा अच्छा

कुंभ राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- जीवनसाथी से मधुरता रहेगी, पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा

मकर राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर हो सकता है, सेहत को बिल्कुल भी नज़रअंदाज़ ना करें

धनु राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह बहुत अच्छा नहीं 

वृश्चिक राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- इस हफ्ते भाग्‍य आपके साथ है, कार्यक्षेत्र में आपकी साख बढ़ेगी

तुला राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- आप जॉब में है तो आपका प्रमोशन अथवा सैलरी में वृद्धि की संभावना

कन्या राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- भाई-बहन आर्थिक रूप से करेंगे मदद 

कर्क राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- मदनी खर्चों के मुकाबले कम रहेगी, व्यर्थ के विवादों से दूर रहें

मिथुन राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- पार्टनर के साथ थोड़ी अनबन हो सकती है

मेष राशिफल (31 दिसंबर – 6 जनवरी) : इस सप्ताह बढ़ेगी आमदनी, परिवारिक समस्याओं से रहेगा तनाव

वृषभ राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी) : इस सप्ताह भाग्य देगा आपका साथ, कारोबारियों को मिलेगा मुनाफा