आज 6 फरवरी से शिव नवरात्रि शुरू हो गई है। यह पर्व मुख्य रूप से शक्ति और शिव की उपासना के लिए होता है। शक्ति की उपासना के लिए एक वर्ष में चार बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है वहीं शिवजी की पूजा के लिए वर्ष में एक बार शिव नवरात्रि मनाई जाती है। शिव जी की कृपा पाने के लिए साल में एक बार महाशिवरात्रि से 9 दिन पहले से शिव नवरात्रि शुरु होते हैं। चतुर्दशी के दिन महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। आइए आज जानते हैं शिव को प्रसन्न करने के लिए राशि के मुताबिक उपाय –

मेष-  मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह होता है। मंगल को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग की पूजा की जाती है। मेष राशि के जातकों को शिव जी को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करना चाहिए। इसके अलावा धतुरा भी अर्पित करें। पूजा में कर्पूर जलाकर भोलेनाथ की आरती करें।

वृषभ- शिव दोष से बचने के लिए वृषभ राशि के जातक को शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर गन्ने का रस अर्पित करें। इसके बाद मोगरे की धूप करें। इसके बाद भगवान को मिठाई का भोग देकर आरती करें।

मिथुन– शिव को प्रसन्न करने के लिए मिथुन राशि के जातक को स्फटिक के शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए। इस राशि के जातक को लाल गुलाल, कुमकुम, चंदन, ईत्र आदि का अभिषेक करना चाहिए। पूजा के दौरान शिवलिंग पर आक के फूल चढ़ाएं। मिठाई का भोग देकर आरती करें। इस उपाय से मिथुन राशि के जातक शिव जी को प्रसन्न कर सकते हैं।

कर्क- कर्क राशि के जातक को अष्टगंध और चंदन से शिवजी की पूजा करनी चाहिए। बैर और आटे से बनी रोटी का भोग लगाकर भगवान शिव को पूजन करना चाहिए। शिवलिंग पर रोजाना कच्चा दूध चढ़ाएं। साथ ही जल भी अर्पित करें।

सिंह- सिंह राशि के जातक को फलों का जूस और पानी में शक्कर घोलकर शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही आंकड़े के फूल और मिठाई का भोग लगाना चाहिए।

कन्या- कन्या राशि के जातक को भगवान शिव की कृपा पाने के लिए बैर, धतुरा, भांग और आंकड़े के फूल अर्पित करने चाहिए। साथ ही कर्पूर का अर्पित करें। शिव पूजा के बाद परिक्रमा जरूर करें।

तुला- तुला राशि के जातक को भगवान शिव को अलग-अलग प्रकार के फूल जल में डालकर अर्पित करने चाहिए। जल अर्पित करने के बाद बिल्व पत्र, मोगरा, गुलाब, चावल, चंदन आदि अर्पित करें। इससे तुला राशि के जातक को भगवान शिव की कृपा मिलेगी।

[jwplayer fu5UoB9G-gkfBj45V]

वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातक को भगवान शिव की कृपा पाने के लिए शिवलिंग पर शुद्ध जल अर्पित करना चाहिए। इसके बाद शहद घी अर्पित करें और स्नान कराने के बाद पुन: जल से स्नान कराएं। लाल रंग के फूल अर्पित करें। पूजा करने के बाद मसूर की दाल का गरीबों में बांटे।

धनु- इस राशि के जातक को शिवलिंग पर पके हुए चावल चढ़ाने चाहिए। इसके बाद सुखे मेवे अर्पित करें। बिल्व पत्र चढ़ाने के बाद आरती करें।

मकर- मकर राशि के जातक को गेंहू से शिवलिंग ढंककर विधिपूर्वक पूजन करना चाहिए। पूजा करने के बाद गेंहू को गरीबों में बांटे। इस उपाय से मकर राशि के ग्रह दोष खत्म हो सकते हैं।

कुंभ- कुंभ राशि के जातक काले-सफेद तिल एकांत में मौजूद शिवलिंग पर चढ़ाएं। जल में तिल डालकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इसके बाद पूजा कर आरती करें।

मीन- मीन राशि के जातक को रात में पीपल के नीचे बैठकर शिवलिंग का पूजन करना चाहिए। पूजा के बाद 35 बार ऊँ नम: शिवाय मंत्र जाप करें और बिल्व पत्र चढ़ाएं। शिवलिंग पर चने की दाल चढ़ाएं और पूजा के बाद चने की दाल का दान करें।