इस सप्ताह धन लाभ के योग हैं, सितारे आपके साथ हैं, आपको सजग और सकारात्मक
रहने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में आपके प्रयासों को सराहा जाएगा और आपको
इसका फल आमदनी के रुप में मिलेगा। कार्यक्षेत्र में बदलाव भी संभव है। वाद-विवाद में
विजय प्राप्त होगी। यह सप्ताह विद्यार्थियों को सफलता पाने के लिए खूब मेहनत करनी
होगी।। इस हफ्ते प्रेम संदर्भों में थोड़ी एहतियात की जरूरत रहेगी, जीवन साथी या लव
पार्टनर के साथ थोड़ी अनबन हो सकती है। पारिवारिक जीवन में कुछ उथल पुथल मच

सकती है। इस सप्ताह सेहत का विशेष ख्याल रखें; संतान को भी शारीरिक कष्ट हो सकता है।

[jwplayer 0Z6JaGt1-gkfBj45V]

सप्ताह हो अच्छा बनाने के उपाय:
1) मांस-मदिरा से परहेज करना चाहिए; सख्त शाकाहारी बनें और अल्कोहल छोड़ दें।
2) अपने दांतों और जीभ को फिटकरी से साफ करना चाहिए।
3) किसी भी मंदिर में दूध और चावल दान करें।
4) बंदरों को गुड़ दान करना चाहिए।
5) खाने से पहले हर दिन कौवे खिलाओ।
6) नियमित रूप से श्री विष्णु सहस्त्रनाम स्त्रोत का पाठ करें।
7) गले में विधारा जड़ धारण करें।
8) किन्नरों का आशीर्वाद लें।
9) रविवार को भैरव मंदिर में जाएँ और दूध चढ़ाएँ।
10) अनाथ व निर्धन विद्यार्थियों की मदद करें।
11) बुधवार के दिन तुलसी के पत्ते का सेवन जरूर करें।
12) घर में कंटीले पौधे व झाडिय़ा नहीं लगाएं।
13) घरों में खंडित एवं फटी हुई धार्मिक पुस्तकें एवं ग्रंथों को न रखें।
14) सोने और चाँदी की चेन धारण करना चाहिए।
15) कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
16) शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।

मीन राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- आमदनी में वृद्धि के प्रबल योग, ऑफिस में मिलेगा अच्छा

कुंभ राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- जीवनसाथी से मधुरता रहेगी, पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा

मकर राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर हो सकता है, सेहत को बिल्कुल भी नज़रअंदाज़ ना करें

धनु राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह बहुत अच्छा नहीं 

वृश्चिक राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- इस हफ्ते भाग्‍य आपके साथ है, कार्यक्षेत्र में आपकी साख बढ़ेगी

तुला राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- आप जॉब में है तो आपका प्रमोशन अथवा सैलरी में वृद्धि की संभावना

कन्या राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- भाई-बहन आर्थिक रूप से करेंगे मदद 

सिंह राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- सरकार के द्वारा लाभ के योग हैं,अविवाहितों के लिए नए रिश्ते आ सकते हैं

कर्क राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- मदनी खर्चों के मुकाबले कम रहेगी, व्यर्थ के विवादों से दूर रहें

मेष राशिफल (31 दिसंबर – 6 जनवरी) : इस सप्ताह बढ़ेगी आमदनी, परिवारिक समस्याओं से रहेगा तनाव

वृषभ राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी) : इस सप्ताह भाग्य देगा आपका साथ, कारोबारियों को मिलेगा मुनाफा