यह सप्ताह आर्थिक दृष्टि से देखा जाए तो बेहतर रहने वाला है, आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी। लंबी दूरी की यात्रा के योग हैं। निवेश करना अच्छा रहेगा। इस सप्ताह विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने का प्रयास करना चाहिए, मेहनत करने के लिए तैयार रहना होगा। यह सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए बेहद अनुकूल और सकारात्मक रहेगा, प्रेमी युगल एक-दूसरे के साथ अच्छा समय गुजारेंगे। पारिवारिक जीवन में में कुछ उथल पुथल रह सकती है, परिवार की समस्याओं को लेकर तनाव ग्रस्त रहेंगे। इस सप्ताह सेहत के मामले में ध्यान रखने की जरुरत है, हलाकि स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह सामान्य रहेगा परन्तु पिताजी की सेहत का ध्यान रखें, भाई-बहनों को भी किसी प्रकार का कष्ट हो सकता है।

राशि स्वामी: मंगल | शुभ रत्न: मूंगा | शुभ रुद्राक्ष: तीन मुखी | शुभ दिशा: दक्षिण

सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
1) प्रति दिन सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
2) मंदिर में मिठाई दान करें, हनुमान जी को चोला चड़ाए ।
3) प्रतिदिन तांबे के पात्र से सूर्य को अर्घ्य दें।
4) बेल मूल धारण करें।
5) शुक्रवार को कन्याओं को मिश्री और खीर खिलाएँ।
6) चिड़ियों को दाना डालें।
7) गायत्री मंत्र का पाठ करने में मदद मिलेगी।

[jwplayer Yzwu1FSt-gkfBj45V]

8) भाइयों का सदा आदर करना चाहिए, अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए और हमेशा सबसे प्यार से बात
करना चाहिए।
9) वटवृक्ष की जड़ में मीठा दूध चढ़ाएं ।
10) रात को सर के पास पानी रखकर सोएं और इस जल को सुबह पेड़ में डाल दें।
11) कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
12) शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।

मीन राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- आमदनी में वृद्धि के प्रबल योग, ऑफिस में मिलेगा अच्छा

कुंभ राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- जीवनसाथी से मधुरता रहेगी, पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा

मकर राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर हो सकता है, सेहत को बिल्कुल भी नज़रअंदाज़ ना करें

धनु राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह बहुत अच्छा नहीं 

वृश्चिक राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- इस हफ्ते भाग्‍य आपके साथ है, कार्यक्षेत्र में आपकी साख बढ़ेगी

तुला राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- आप जॉब में है तो आपका प्रमोशन अथवा सैलरी में वृद्धि की संभावना

कन्या राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- भाई-बहन आर्थिक रूप से करेंगे मदद 

सिंह राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- सरकार के द्वारा लाभ के योग हैं,अविवाहितों के लिए नए रिश्ते आ सकते हैं

कर्क राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- मदनी खर्चों के मुकाबले कम रहेगी, व्यर्थ के विवादों से दूर रहें

मिथुन राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- पार्टनर के साथ थोड़ी अनबन हो सकती है

वृषभ राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी) : इस सप्ताह भाग्य देगा आपका साथ, कारोबारियों को मिलेगा मुनाफा