इस सप्ताह सितारे आपके साथ हैं, कार्यक्षेत्र में आपको अच्छा पद मिल सकता है, आमदनी में वृद्धि के प्रबल योग है। पिछले कुछ समय से कार्य में आ रही बाधाएं दूर होंगी। व्यापारी वर्ग को कारोबार में इज़ाफा होगा। नौकरी-पेशा लोगो को प्रमोशन अथवा आय में वृद्धि के योग हैं। प्रॉपर्टी खरीदने के लिए समय अनुकूल हैं। वैवाहिक जीवन के लिए सप्ताह शानदार रहने वाला है, पारिवारिक जीवन मिला-जुला रहेगा। विद्यार्थियों के लिए समय आपके अनुकूल नहीं है, छात्रों को पढ़ाई में कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह सामान्य रहेगा, तली-भुनी चीजों को खाने से परहेज करें, अपनी सेहत का ध्यान रखें। आध्यात्मिक कार्यों में आपका मन लगेगा।

[jwplayer FbJ9P6Cb-gkfBj45V]

सप्ताह हो अच्छा बनाने के उपाय:
1) माता दुर्गा की आराधना कर भोग लगाकर आशीष लेना शुभ व कल्याणकारी रहेगा।
2) भगवान राम और भगवान विष्णु की पूजा करें और पीला चंदन लगाएँ।
3) गुरुवार के दिन उपवास रखें।
4) केले के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाएँ और केला खाने से परहेज करें।
5) गले में भारंगी की जड़ धारण करें।
6) घी, आलू व कपूर मंदिर में दान करना चाइए।
7) साधू या पंडित को वस्त्र दान देने से भी राहत मिलेगी।
8) शराब से परहेज करना चाइए।
9) धार्मिक स्थलों पर बादाम दान शुभ होगा।
10) सोने के आभूषण हमेशा धारण रखने शुभ होगा।
11) साधू या पंडित को वस्त्र दान देने से भी राहत मिलेगी।
12) कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
13) शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।

 

कुंभ राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- जीवनसाथी से मधुरता रहेगी, पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा

मकर राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर हो सकता है, सेहत को बिल्कुल भी नज़रअंदाज़ ना करें

धनु राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह बहुत अच्छा नहीं 

वृश्चिक राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- इस हफ्ते भाग्‍य आपके साथ है, कार्यक्षेत्र में आपकी साख बढ़ेगी

तुला राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- आप जॉब में है तो आपका प्रमोशन अथवा सैलरी में वृद्धि की संभावना

कन्या राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- भाई-बहन आर्थिक रूप से करेंगे मदद 

सिंह राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- सरकार के द्वारा लाभ के योग हैं,अविवाहितों के लिए नए रिश्ते आ सकते हैं

कर्क राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- मदनी खर्चों के मुकाबले कम रहेगी, व्यर्थ के विवादों से दूर रहें

मिथुन राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- पार्टनर के साथ थोड़ी अनबन हो सकती है

मेष राशिफल (31 दिसंबर – 6 जनवरी) : इस सप्ताह बढ़ेगी आमदनी, परिवारिक समस्याओं से रहेगा तनाव

वृषभ राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी) : इस सप्ताह भाग्य देगा आपका साथ, कारोबारियों को मिलेगा मुनाफा