इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आप कड़ी मेहनत करेंगे, कारोबार में भी इज़ाफा होगा। शेयर बाजार आपको मुनाफा दे सकता है। आय में इज़ाफ़ा के साथ साथ अधिक ख़र्च के योग है। प्रोफेशनल लाइफ में अच्छे अवसर मिलने से तरक्की होगी, सहयोगियों का साथ मिलेगा। विद्यार्थियों के लिए समय आपके अनुकूल है, परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। लाइफ पार्टनर के साथ आपके रिश्ते और मधुर होंगे, वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा, जीवनसाथी के साथ नजदीकियाँ बढ़ेंगी। स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह सामान्य रहेगा, परन्तु स्वास्थ्य को लेकर बेपरवाह ना बनें। घर पर हर्ष और उल्लास का वातावरण बना रहेगा, परिवार से भरपूर सहयोग मिलेगा। आध्यात्म की ओर झुकाव बढेगा।
सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
– माता दुर्गा की आराधना कर भोग लगाकर आशीष लेना शुभ व कल्याणकारी रहेगा।
– भगवान राम और भगवान विष्णु की पूजा करें और पीला चंदन लगाएँ।
– गुरुवार के दिन उपवास रखें।
– केले के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाएँ और केला खाने से परहेज करें।
– गले में भारंगी की जड़ धारण करें।
– घी, आलू व कपूर मंदिर में दान करना चाहिए।
[jwplayer ApzymmhI-gkfBj45V]
– साधू या पंडित को वस्त्र दान देने से भी राहत मिलेगी।
– शराब से परहेज करना चाहिए।
– धार्मिक स्थलों पर बादाम दान शुभ होगा।
– सोने के आभूषण हमेशा धारण रखने शुभ होगा।
– साधू या पंडित को वस्त्र दान देने से भी राहत मिलेगी।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।
मेष राशिफल ( 04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकता है मुनाफा, निवेश से मिलेगा लाभ
कर्क राशिफल (04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह बढे़गी इनकम, बिजनेस में हो सकता है नुकसान
सिंह राशिफल (04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह लोग करेंगे आपकी प्रशंसा, मिल सकता है अप्रत्याशित लाभ
कन्या राशिफल (04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकती है जॉब, समाज में बढ़ेगा मान- सम्मान
तुला राशिफल (04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह बढ़ेगी आपकी आमदनी, मन रहेगा प्रसन्न
मकर राशिफल (04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह कारोबार में होगी बढ़ोतरी, मेहनत का मिलेगा फल
कुंभ राशिफल (04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह प्रॉपर्टी से मिलेगा लाभ, लव लाइफ में आएगी मधुरता


