तुला राशिफल (04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह बढ़ेगी आपकी आमदनी, मन रहेगा प्रसन्न
Tula Rashifal, Horoscope in Hindi 2018: दाम्पत्य जीवन में खुशियां मिलेंगी, लव लाइफ रोमांचक हो सकती है। परिवार में भी सभी आपका सहयोग देंगे।

यह सप्ताह कमाल का रहने वाला है, कार्यक्षेत्र में लाभ होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, आमदनी में वृद्धि हो सकती है। कार्य स्थल पर प्रमोशन या प्रशंसा मिलने के आसार हैं। शेयर मार्केट में निवेश करना शुभ साबित हो सकता है। यह सप्ताह छात्रों के लिए बेहतरीन होगा, प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए समय अनुकूल है, कामयाबी आपके साथ होगी। दाम्पत्य जीवन में खुशियां मिलेंगी, लव लाइफ रोमांचक हो सकती है। परिवार में भी सभी आपका सहयोग देंगे। दोस्तों का साथ मिलेगा। अपनी पर्सनल और प्रोफ़ेशनल लाइफ़ के बीच तालमेल बनाए रखें। सेहत के मामले में ये सप्ताह सामान्य रहेगा।
राशि स्वामी: शुक्र | शुभ रत्न: हीरा | शुभ रुद्राक्ष: छह मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: दक्षिण पूरब
सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
– माता का आशीर्वाद अहम भूमिका निभाएँगे। माता को खीर का भोग लगाने लाभदायक रहेगा।
– काले रंग की गाय की सेवा और दही से स्नान लाभदायक होगा।
– गले में अनंतमूल धारण करें।
– मंगलवार के दिन रक्तदान करें।
– मंगलवार के दिन बगीचे में या मंदिर परिसर में अनार का पौधा लगाएँ।
– प्रत्येक गुरुवार को पीपल के पेड़ में बिना छुए जल अर्पित करें।
– काली चींटियों को रोजाना चीनी खिलानी चाहिए।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।
मेष राशिफल ( 04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकता है मुनाफा, निवेश से मिलेगा लाभ
कर्क राशिफल (04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह बढे़गी इनकम, बिजनेस में हो सकता है नुकसान
सिंह राशिफल (04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह लोग करेंगे आपकी प्रशंसा, मिल सकता है अप्रत्याशित लाभ
कन्या राशिफल (04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकती है जॉब, समाज में बढ़ेगा मान- सम्मान
मकर राशिफल (04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह कारोबार में होगी बढ़ोतरी, मेहनत का मिलेगा फल
कुंभ राशिफल (04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह प्रॉपर्टी से मिलेगा लाभ, लव लाइफ में आएगी मधुरता
मीन राशिफल (04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह शेयर मार्केट में मिलेगा मुनाफा, सहयोगियों का मिलेगा साथ
ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और लिंक्ड इन पर जुड़ें
First Published on March 3, 2018 3:46 pm