इस सप्ताह सितारे आपके साथ हैं, कार्य स्थल पर परिस्थितियों अपने अनुकूल रहेगी, नौकरी-पेशा लोगो को प्रमोशन अथवा आय में वृद्धि के योग हैं, आमदनी में वृद्धि के प्रबल योग है। प्रॉपर्टी खरीदने के लिए समय अनुकूल हैं। वैवाहिक जीवन के लिए सप्ताह शानदार रहने वाला है, पारिवारिक संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। छात्र पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, एकाग्रता बनाए रखें। बीमार लोगों का स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा होगा परन्तु पिता जी एवं माता जी की सेहत में कमी देखी जा सकती है। आध्यात्म की ओर झुकाव बढेगा। नए लोगों से मुलाकात हो सकती है।

राशि स्वामी :गुरु | शुभ रत्न: पुखराज | शुभ रुद्राक्ष: पांच मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: उत्तर पूरब

सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
1) माता दुर्गा की आराधना कर भोग लगाकर आशीष लेना शुभ व कल्याणकारी रहेगा।
2) साधू या पंडित को वस्त्र दान देने से भी राहत मिलेगी।
3) गेहूँ, सत्तू व नारियल को बहते जल में प्रवाह करना शुभ होता है।
4) घी, आलू व कपूर मंदिर में दान करना चाइए।
5) शराब से परहेज करना चाहिए।
6) धार्मिक स्थलों पर बादाम दान, माथे पर केसरिया तिलक लगाना शुभ होगा।

[jwplayer fC59QIT0-gkfBj45V]

7) सोने के आभूषण हमेशा धारण रखने शुभ होगा।
8) कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
9) शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।

कुंभ राशिफल (17 दिसंबर – 23 दिसंबर) : इस सप्ताह आर्थिक क्षेत्र में हो सकता है नुकसान, परिवार में रहेगी शांति

धनु राशिफल (17 दिसंबर – 23 दिसंबर) : इस सप्ताह आर्थिक फैसले ना लें, अध्यात्म की ओर रहेगा झुकाव

मकर राशिफल (17 दिसंबर – 23 दिसंबर) : इस सप्ताह भाग्य देगा आपका साथ, समाज में बढ़ेगा मान-सम्मान

तुला राशिफल (17 दिसंबर – 23 दिसंबर): इस सप्ताह मिलेगा अप्रत्याशित लाभ, वैवाहिक जीवन में रहेगी शांति

सिंह राशिफल (17 दिसंबर – 23 दिसंबर) : इस सप्ताह किस्मत देगी आपका साथ, मिल सकती है नई नौकरी

वृश्चिक राशिफल (17 दिसंबर – 23 दिसंबर) : इस सप्ताह बढ़ेगा कार्यभार, स्वास्थ्य का रखें ख्याल

कन्या राशिफल (17 दिसंबर – 23 दिसंबर) : इस सप्ताह छात्रों को मिलेगी सफलता, कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी

मिथुन राशिफल (17 दिसंबर – 23 दिसंबर) : इस सप्ताह खर्च होगा अधिक धन, जीवनसाथी से हो सकता है मनमुटाव

कर्क राशिफल (17 दिसंबर – 23 दिसंबर): इस सप्ताह लाइफ पार्टनर से रिश्ते होंगे मधुर, घर में रहेगी सुख-शांति

मेष राशिफल (17 दिसंबर – 23 दिसंबर) : इस सप्ताह करना पड़ेगा अधिक परिश्रम, मिल सकता है प्रमोशन

वृषभ राशिफल (17 दिसंबर – 23 दिसंबर): इस सप्ताह करियर में आएगा बदलाव, कारोबार में होगा मुनाफा