यह सप्ताह निवेश करने के लिए अच्छा नहीं है। बिजनेस में कुछ नुकसान हो सकता है, प्रयासों से ही आय में इज़ाफ़ा होना संभव है। काम में अत्यधिक व्यस्त होने के कारण अपने परिवार के लिये समय नही निकाल पायेंगे। इस सप्ताह छात्रों को अधिक मेहनत करने की जरूरत है। एकाग्रता बनाए रखें। जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध बनाए रखें, अच्छे लम्हों का अनुभव करेंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी सप्ताह आपके अनुकूल नहीं है, सेहत से जुड़ी कुछ परेशानी हो सकती है, परिवार के किसी सदस्य का स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है, अपनी एवं परिवार की सेहत का ख़्याल रखें। धार्मिक कार्यों की तरफ़ आपका झुकाव हो सकता है। आध्यात्म की ओर आपकी रुचि बढ़ सकती है।

राशि स्वामी: चंद्रमा | शुभ रत्न: मोती | शुभ रुद्राक्ष: दो मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: उत्तर पश्चिम

सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
– देर रात तक नहीं जागे।
– घर में दूषित जल का संग्रह नहीं करे।
– सफेद सुगन्धित फूलों वाले पौधों को घर में लगा कर उनकी देखभाल करनी चाहिए।
– हरे रंग से दूर रहें ।
– ज़रूरतमंद लोगों के बीच कंबल बाँटें।
– गले में अश्वगंधा की जड़ धारण करें।
– महा-मृत्युंजय मंत्र का जप करें और श्रद्धा-भक्ति के साथ भगवान शिव की पूजा करें।
– शनिवार के दिन साबुत उड़द, काला कपड़ा, सरसो का तेल, लोहा और लकड़ी का कोयला दान करें।
– अपने बटुए में चांदी के टुकड़े (चौकोर आकार) रखें; घर की अलमारी में चाँदी का टुकड़ा रखना चाहिए।

[jwplayer 78WxojaQ-gkfBj45V]

– जब संभव हो तो काला रंग गाय को फीड करे।
– चाँदी या चावल का दान करना चाहिए।
– कोई भी कार्य की शुरूआत करने से पहले मटकी में दूध भर घर में रखें।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।

मेष राशिफल ( 04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकता है मुनाफा, निवेश से मिलेगा लाभ

वृषभ राशिफल (04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह आर्थिक पक्ष होगा मजबूत, सहकर्मियों का मिलेगा भरपूर सहयोग

मिथुन राशिफल (04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह अटके हुए कार्य होंगे पूरे, कारोबार में मिल सकती है सफलता

सिंह राशिफल (04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह लोग करेंगे आपकी प्रशंसा, मिल सकता है अप्रत्याशित लाभ

कन्या राशिफल (04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकती है जॉब, समाज में बढ़ेगा मान- सम्मान

तुला राशिफल (04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह बढ़ेगी आपकी आमदनी, मन रहेगा प्रसन्न

वृश्चिक राशिफल (04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह पार्टनर से रिश्ते होंगे मधुर, प्रॉपर्टी में निवेश से बचें

धनु राशिफल (04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह आर्थिक स्थिति हो सकती है कमजोर, परीक्षा में मिल सकती है सफलता

मकर राशिफल (04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह कारोबार में होगी बढ़ोतरी, मेहनत का मिलेगा फल

कुंभ राशिफल (04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह प्रॉपर्टी से मिलेगा लाभ, लव लाइफ में आएगी मधुरता

मीन राशिफल (04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह शेयर मार्केट में मिलेगा मुनाफा, सहयोगियों का मिलेगा साथ