इस सप्ताह सितारे आपके साथ हैं, आदमनी में बढ़ोत्तरी होने की प्रबल संभावना है। व्यापारी वर्ग को कारोबार में बढ़ोत्तरी दिखाई होगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए समय ठीक रहेगा, कार्य क्षेत्र में आपकी पदोन्नति के योग बन रहे हैं। किसी अधिकारी के सहयोग से कुछ कार्यो के अच्छे परिणाम आयेंगे। छोटी दूरी की यात्रा का योग है। भाई-बहन भी आर्थिक रूप से आपकी मदद करेंगे। सप्ताह छात्रों के लिए थोडा कठिन होगा, कोई समस्या आ सकती है। वैवाहिक जीवन के लिए यह सप्ताह आनंदमय रहने वाला है, रोमांटिक मूड में रहेंगे परन्तु परिवार में अशांति का माहौल रह सकता है। समाज में आपकी ख्याति, मान-सम्मान बढ़ेगा, सामाजिक दायरे में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह सामान्य रहेगा परन्तु पुरानी बीमारी परेशान कर सकती है।
[jwplayer C5Hm2Ohx-gkfBj45V]
सप्ताह हो अच्छा बनाने के उपाय:
1) अनाथ व निर्धन विद्यार्थियों की मदद करें।
2) नागरमोथा की जड़ धारण करें।
3) ज़रुरतमंदों को रंगीन कंबल दान करें।
4) शनिवार या मंगलवार को हनुमान मंदिर में पताका चढ़ाएँ।
5) घर में तुलसी का पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें। रविवार को छोड़कर नियमित रूप से तुलसी में जल दें।
6) बुधवार के दिन तुलसी के पत्ते का सेवन जरूर करें।
7) सख्त शाकाहारी बनें और अल्कोहल छोड़ दें; मांस-मदिरा से परहेज करना चाहिए।
8) किसी भी मंदिर में दूध और चावल दान करें।
9) बंदरों को गुड़ दान करना चाहिए।
10) खाने से पहले हर दिन कौवे खिलाओ।
11) पक्षियों को दाना डालना शुभ है।
12) सोने और चाँदी की चेन धारण करना चाहिए।
13) कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए; राहु बीज मंत्र का नियमित रूप से जप करें।
14) शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी और बिस्कुट खिलाएँ और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।
मीन राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- आमदनी में वृद्धि के प्रबल योग, ऑफिस में मिलेगा अच्छा
कुंभ राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- जीवनसाथी से मधुरता रहेगी, पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा
धनु राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह बहुत अच्छा नहीं
वृश्चिक राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- इस हफ्ते भाग्य आपके साथ है, कार्यक्षेत्र में आपकी साख बढ़ेगी
तुला राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- आप जॉब में है तो आपका प्रमोशन अथवा सैलरी में वृद्धि की संभावना
कर्क राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- मदनी खर्चों के मुकाबले कम रहेगी, व्यर्थ के विवादों से दूर रहें
मिथुन राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- पार्टनर के साथ थोड़ी अनबन हो सकती है
मेष राशिफल (31 दिसंबर – 6 जनवरी) : इस सप्ताह बढ़ेगी आमदनी, परिवारिक समस्याओं से रहेगा तनाव
वृषभ राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी) : इस सप्ताह भाग्य देगा आपका साथ, कारोबारियों को मिलेगा मुनाफा