इस सप्ताह कार्यक्षेत्र की सक्रियता के बेहतर परिणाम मिलेंगे, यदि आप जॉब की तलाश में हैं तो सफलता मिलने की प्रबल सम्भावना है। नौकरीपेशा लोगों के लिए समय ठीक रहेगा। नये उपक्रम की शुरुआत करना आपके भविष्य के लिये लाभदायक होगा। समाज में आपकी ख्याति, मान-सम्मान बढ़ेगा,सामाजिक दायरे में वृद्धि होगी। सप्ताह छात्रों के लिए बेहतरीन होगा, नई चीज़ को सीखने में अपनी रुचि दिखा सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिए यह सप्ताह बेहद आनंदमय रहने वाला है, रोमांटिक मूड में रहेंगे। घर में शांति बनी रहेगी, अपने परिवारजनों के साथ अच्छा टाइम बिताएंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह सामान्य रहेगा परन्तु पुरानी बीमारी परेशान कर सकती है।
राशि स्वामी: बुध | शुभ रत्न: पन्ना | शुभ रुद्राक्ष: चार मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: उत्तर
सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
– अनाथ व निर्धन विद्यार्थियों की मदद करें।
– नागरमोथा की जड़ धारण करें।
– ज़रुरतमंदों को रंगीन कंबल दान करें।
– शनिवार या मंगलवार को हनुमान मंदिर में पताका चढ़ाएँ।
– घर में तुलसी का पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें। रविवार को छोड़कर नियमित रूप से तुलसी में जल दें।
– बुधवार के दिन तुलसी के पत्ते का सेवन जरूर करें।
– सख्त शाकाहारी बनें और अल्कोहल छोड़ दें; मांस-मदिरा से परहेज करना चाहिए।
– किसी भी मंदिर में दूध और चावल दान करें।
– बंदरों को गुड़ दान करना चाहिए।
[jwplayer FGjf8mo1-gkfBj45V]
– खाने से पहले हर दिन कौवे खिलाओ।
– पक्षियों को दाना डालना शुभ है।
– सोने और चाँदी की चेन धारण करना चाहिए।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए; राहु बीज मंत्र का नियमित रूप से जप करें।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी और बिस्कुट खिलाएँ और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।
मेष राशिफल ( 04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकता है मुनाफा, निवेश से मिलेगा लाभ
कर्क राशिफल (04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह बढे़गी इनकम, बिजनेस में हो सकता है नुकसान
सिंह राशिफल (04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह लोग करेंगे आपकी प्रशंसा, मिल सकता है अप्रत्याशित लाभ
तुला राशिफल (04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह बढ़ेगी आपकी आमदनी, मन रहेगा प्रसन्न
मकर राशिफल (04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह कारोबार में होगी बढ़ोतरी, मेहनत का मिलेगा फल
कुंभ राशिफल (04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह प्रॉपर्टी से मिलेगा लाभ, लव लाइफ में आएगी मधुरता
मीन राशिफल (04 मार्च – 10 मार्च) : इस सप्ताह शेयर मार्केट में मिलेगा मुनाफा, सहयोगियों का मिलेगा साथ