Horoscope Today, 3 March 2019 मेष राशिफल: किसी महत्वपूर्ण काम को सही ढंग से समझ कर ही उसकी शुरुआत करना आपको कई मुश्किलों से बचा सकता है। इंजिनियरिंग या मेडिकल की पढाई करने वाले स्टूडेंट्स को कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। निवेश को लेकर दुबारा से विचार कर लेना आपके लिए जरुरी होगा।

वृष राशिफल: परिवार का कोई नौजवान सही नौकरी नहीं मिल पाने की वजह से तनाव का अनुभव कर सकता है। एक जटिल मामले को सुलझाने के लिए आपको वक्त निकालने की जरुरत है। किसी वाजिब वजह से प्रेमी आपको इंतजार करवा सकता है। किसी परियोजना में सफल रहने के लिए विद्यार्थियों को उत्साह दिखाने की जरुरत है।

मिथुन राशिफल: पेशेवर स्तर के प्रतिद्वंदियों से संभल कर रहना होगा, कभी भी मात खा सकते हैं। साइड बिजनेस से अच्छी आमदनी आने की संभावना है। परिवारिक किसी समस्या को सुलझाने में सफलता मिलने की उम्मीद है।

कर्क राशिफल: जरुरत से ज्यादा काम का प्रेशर आपकी सेहत पर असर डालने वाला है। सबकी संतुष्टि के साथ प्रॉपर्टी का विभाजन करने में सफल रहेंगे। परिवार का नौजवान घर का माहौल खुशनुमा बनाए रखने के लिए प्रयास कर सकता है।

सिंह राशिफल: सेहत के स्तर पर कुछ ठोस कदम उठाए जाने के संकेत हैं, खेलकूद जैसी गतिविधि में हिस्सा लेना शुरु कर सकते हैं। रिटेलर्स और बिचौलियों के लिए आजका दिन अच्छा रहेगा, मोटी आमदनी की संभावना है। कोई दोस्त आपका काफी समय बर्वाद कर सकता है।

कन्या राशिफल: आप में से कुछ लोगों को मनपसंद पोस्टिंग या पदोन्नति मिलने की संभावना है। रियल स्टेट कारोबारी और बिल्डर्स के लिए स्थिति सुधरने की संभावना नजर आ रही है। आप में से कई लोगों की स्थिति में सुधार के संकेत हैं। सेहत को लेकर निश्चिंत रहेंगे।

[bc_video video_id=”6005149055001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

तुला राशिफल: घरेलू स्तर का कोई तनाव अब दूर हो जाने की संभावना है। बच्चों के साथ वक्त बिताना या न्य खेल में हिस्सा लेने का साकारात्मक असर आपकी सेहत पर नजर आने वाला है। किसी का दिल जीतने के लिए जुनून की जरुरत होगी।

वृश्चिक राशिफल: परिवारिक स्तर पर किसी बदलाव के लिए लोगों को मनाना कठिन साबित होगा। बिजनेस के स्तर पर होशियार रहने की जरुर है, कभी भी स्थिति आपके प्रतिकूल हो जाने के संकेत हैं। किसी छोटी सी बिमारी से निपटने के लिए फिटनेस के नुस्खे काफी साबित होंगे।

धनु राशिफल: रोमांटिक स्तर पर धैर्य का फायदा आपको मिल सकता है। किसी स्वास्थ समस्या से लगन के साथ निपटने की जरुरत है, याद रखें इलाज से बचाव अच्छा होता है। किसी से किया हुआ वादा निभा पाने में असमर्थ साबित होंगे।

मकर राशिफल: किसी बड़े सपने को पूरा करने के लिए पैसा जोड़ने में सफल साबित होंगे। लवर के साथ ज्यादा करीब आने के लिए सही समय नहीं है। यात्रा में देरी से आपकी सारी प्लानिंग चौपट हो जाने की संभावना है। मार्केटिंग के लोगों को स्ट्रेटजी के साथ आगे बढने की जरुरत है।

कुंभ राशिफल: पेशेवर मामलों को दिल पर लेने से बचना होगा। लवर के इमोशनल ब्लैकमेल को समझने की जरुरत है, इसके लिए सहजता से पेश आ सकते हैं। सेहत को लेकर कोई बड़ा डर बने रहने की संभावना है। जीवनसाथी या परिवार का कोई अन्य सदस्य आपके नापसंद वाले किसी काम के लिए दबाव बना सकता है।

मीन राशिफल: पैसे का सही मैनेजमेंट जानने की वजह से किसी बड़े प्रोजेक्ट में पैसा लगाने में सक्षम साबित होंगे। जिसेस मन ही मन प्यार करते हैं उसके करीब जाने का प्रयास कर सकते हैं। किसी बात को लेकर साकारात्मक बने रहने से घर का माहौल खुशनुमा रहने की उम्मीद है।

Horoscope Today, 3 March 2019