विभिन्‍न राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना खुशियों के साथ साथ चुनौती लेकर आने वाला है। मसलन- ग्रह नक्षत्रों की दशा की वजह से मिथुन राशि के लोगों को फरवरी में शारीरिक थकान महसूस होगी। वहीं, वृश्‍च‍िक राशि के लोगों को लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। सद्गुरु आनंद जौहरी बता रहे हैं कि फरवरी महीने में हर राशि के जातकों का क्‍या रहेगा हाल

यहां क्लिक कर जानें फरवरी में कैसा रहेगा सभी राशियों का हाल

Also Read: राशिफल 2016: मोदी का होगा अपनों से टकराव, अमित शाह को झेलनी होगी हार, केजरीवाल के सितारे बुलंद