इस सप्ताह सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी, आप काम में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे, कार्यक्षेत्र में आपकी उन्नति भी होनी संभव है। आमदनी अच्छी होगी परन्तु छोटे मोटे खर्चे भी लगे रहेंगे, अनावश्यक खर्चो पर नियन्त्रण बनायें रखें। प्रॉपर्टी से आर्थिक लाभ होने की संभावना है। कार्य के चलते आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है। किसी मित्र के सहयोग से अधूरे कामों में सफलता प्राप्त हो सकती है। छात्रों को इस सप्ताह अपने काम पर अधिक फोकस करने की आवश्यकता है, समय आपके अनुकूल है। पति-पत्नी के बीच संबंध मधुर रहेंगे, आप रोमांटिक मूड में रहेंगे, घर का वातावरण अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह बहुत अच्छा नहीं है, शारीरिक समस्याओं से घिरे रहेंगे एवं संतान को कोई कष्ट हो सकता है।

[jwplayer zMgcEn3F-gkfBj45V]

सप्ताह हो अच्छा बनाने के उपाय:
1) किसी भी मंदिर या धार्मिक स्थल के सामने से निकलने के दौरान श्रद्धा से अपना सिर झुकाना चाहिए।
2) पर-स्त्री एवं पर-पुरुष से सम्बन्ध नहीं रखने चाहिएं।
3) गाय को रोटी, गुड़ व चने की दाल खिलानी चाहिए।
4) जन्मदिन के मौक़े पर अपने वज़न के हिसाब से सप्त धान्य (7 प्रकार के अनाज) दान करें।
5) गले में धतूरे की जड़ धारण करें।
6) शनिवार के दिन शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसो के तेल का दीपक जलाएँ।
7) माथे पर हल्दी या चंदन का तिलक लगाये।
8) वृद्धों और अनाथों को केले या मिठाई दान करें।
9) अधिक सोने के गहने पहने।
10) गैर-शाकाहारी भोजन और अलकोहोल से दूर रहें।
11) किसी भी नए काम शुरू करने से पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद लें और किसी भी मंदिर में हल्दी दान करें।
12) कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
13) शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।

मीन राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- आमदनी में वृद्धि के प्रबल योग, ऑफिस में मिलेगा अच्छा

कुंभ राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- जीवनसाथी से मधुरता रहेगी, पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा

मकर राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर हो सकता है, सेहत को बिल्कुल भी नज़रअंदाज़ ना करें

वृश्चिक राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- इस हफ्ते भाग्‍य आपके साथ है, कार्यक्षेत्र में आपकी साख बढ़ेगी

तुला राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- आप जॉब में है तो आपका प्रमोशन अथवा सैलरी में वृद्धि की संभावना

कन्या राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- भाई-बहन आर्थिक रूप से करेंगे मदद 

सिंह राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- सरकार के द्वारा लाभ के योग हैं,अविवाहितों के लिए नए रिश्ते आ सकते हैं

कर्क राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- मदनी खर्चों के मुकाबले कम रहेगी, व्यर्थ के विवादों से दूर रहें

मिथुन राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी)- पार्टनर के साथ थोड़ी अनबन हो सकती है

मेष राशिफल (31 दिसंबर – 6 जनवरी) : इस सप्ताह बढ़ेगी आमदनी, परिवारिक समस्याओं से रहेगा तनाव

वृषभ राशिफल (31 दिसंबर – 06 जनवरी) : इस सप्ताह भाग्य देगा आपका साथ, कारोबारियों को मिलेगा मुनाफा