Weekly Love Horoscope 1 To 7 September 2025। साप्ताहिक लव राशिफल 1 सितंबर से 7 सितंबर 2025: सितंबर का पहला सप्ताह लव लाइफ और दांपत्य जीवन के मामले में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस सप्ताह प्रेम जीवन के लिहाज से मेष, सिंह और धनु समेत कई राशियों के लिए समय बेहद खास और रोमांटिक रहने वाला है। इस दौरान शुक्र का गोचर मिथुन राशि में होगा, वहीं बुध का गोचर सिंह राशि में होगा। ऐसे में सितंबर के पहले हफ्ते में यह ग्रह स्थिति प्रेम जीवन को नए रंगों से भर देगी। कुछ राशियों के लिए पुराने विवाद सुलझ जाएंगे, वहीं अविवाहित जातकों के लिए अच्छे रिश्तों के प्रस्ताव भी आ सकते हैं। आइए ज्योतिषी चिराग दारूवाला से जानते हैं, मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए इस हफ्ते का लव राशिफल कैसा रहेगा।

September 2025 Grah Gochar: सितंबर में सूर्य समेत 4 ग्रहों की चाल में होगा बदलाव, इन राशियों की पलट सकती है किस्मत, नई नौकरी के साथ अपार धनलाभ के योग

मेष साप्ताहिक लव राशिफल

गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह का समय आपके प्रेम विवाह के लिए योग बनाएगा। जिसके चलते आप प्रेम विवाह भी कर सकते हैं। परिवार वालों की सहमति से अपनी पसंद के व्यक्ति से विवाह भी कर सकते हैं, जिससे आप काफी खुश रहेंगे। जो लोग अपने माता-पिता के साथ रहते हैं उन्हें अपने जीवनसाथी के सामने अपने माता-पिता से कोई भी गलत बात नहीं कहनी चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से आप अपने जीवनसाथी की नजरों में अपने माता-पिता का सम्मान कम करते हैं। इसलिए सही तरीके से व्यवहार करें और शालीनता से जीवन जिएं और अपने जीवनसाथी को भी समझाने की कोशिश करें।

वृषभ साप्ताहिक लव राशिफल

गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह अति उत्साह में आकर कोई भी निर्णय लेना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। ऐसे में अगर आप किसी भी स्थिति को बिगड़ने नहीं देना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतर होगा कि जल्दबाजी में निर्णय न लें और अपने प्रेम संबंधों को ध्यान में रखते हुए ही किसी भी निर्णय पर पहुंचें। इस सप्ताह कामकाज और अन्य जिम्मेदारियों का बोझ आपको सामान्य से थोड़ा अधिक व्यस्त बना सकता है। ऐसे में आपके व्यस्त शेड्यूल के कारण आपका जीवनसाथी अचानक आप पर शक कर सकता है। हालांकि, जब आप आखिरकार उन्हें अपनी दुविधाओं से अवगत कराएंगे, तो वे आपको समझेंगे और आपको अपना लेंगे। इसलिए आखिरी पल का इंतजार करने के बजाय अपने साथी को अपनी सारी परिस्थितियों के बारे में पहले से ही बताते रहें।

September 2025 Grah Gochar: सितंबर में सूर्य समेत 4 ग्रहों की चाल में होगा बदलाव, इन राशियों की पलट सकती है किस्मत, नई नौकरी के साथ अपार धनलाभ के योग

मिथुन साप्ताहिक लव राशिफल

गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आपको अपने प्रियतम की बहुत याद आएगी, लेकिन काम के दबाव के कारण वह आपसे मिलने और बातचीत करने में असमर्थ रहेगा। जिसके कारण आप कुछ हद तक अकेलापन महसूस कर सकते हैं। इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में बढ़ते काम के कारण आप अपने वैवाहिक जीवन को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। लेकिन आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि आपके जीवनसाथी को आपके ध्यान की आवश्यकता है। अन्यथा इसके कारण इस सप्ताह आपको घरेलू मोर्चे पर कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

कर्क साप्ताहिक लव राशिफल

गणेशजी कहते हैं कि प्रेमियों को इस पूरे सप्ताह अपने प्रियतम से किसी भी बात को लेकर झूठ बोलने से बचना होगा। अन्यथा आपका एक झूठ आपके अच्छे प्रेम संबंध को खराब कर सकता है। जिसका आपको बाद में पछतावा होगा। इस सप्ताह आपका जीवनसाथी आपके साथ बुरा व्यवहार कर सकता है। जिसके कारण आपका उनसे विवाद होगा और संभव है कि यह विवाद इतना बढ़ जाए कि घर के बड़ों को आप दोनों के बीच में हस्तक्षेप करना पड़ सकता है।

सिंह साप्ताहिक लव राशिफल

गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आप अपने प्रेमी को अपने दोस्तों या करीबियों से मिलवाने का मन बना सकते हैं। हालांकि इस संबंध में अपने प्रेमी की इच्छा अवश्य जान लें कि कहीं वह उनसे मिलने में झिझक तो नहीं महसूस कर रहा है। क्योंकि ऐसा होने पर आपको अपने दोस्तों के सामने शर्मिंदा होना पड़ सकता है। इस सप्ताह संभव है कि आपके जीवनसाथी की बेकार की मांगें आपको गुस्सा दिलाएं। इसके कारण आप उन्हें बुरा-भला भी कह सकते हैं। हालांकि यह गुस्सा ज्यादा देर तक नहीं रहेगा और जैसे ही आप शांत होंगे तो आप खुद ही अपने जीवनसाथी को कोई उपहार देंगे और उनसे माफी भी मांगेंगे। ऐसे में अगर आप शुरुआत में ही अपने गुस्से पर काबू पा लेंगे तो संभव है कि आप एक-दो दिन बर्बाद होने से बचा लें।

कन्या साप्ताहिक लव राशिफल

गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आप अपनी समझदारी और बुद्धिमता से अपने प्रेम जीवन में पिछले दिनों आई सभी समस्याओं को दूर करने में सफल रहेंगे। जिसके बाद आपको और आपके प्रेमी को यह एहसास होगा कि जिन बेकार की बातों पर आप दोनों ने लड़ाई करके अपना बहुत सारा समय और ऊर्जा बर्बाद की थी, वास्तव में वह निराधार थीं। इस सप्ताह कार्यस्थल पर काम का दबाव आपको थका देगा, लेकिन शाम को घर आकर अपने साथी की बाहों में जो शांति आपको मिलेगी, वह आपके सारे दबाव और दुख को खत्म कर देगी। जिससे आप महसूस कर सकते हैं कि आपके जीवन साथी का प्यार आपको जीवन के सभी दुख और दर्द भुला देता है और आप प्यार की उसी नाव में एक सुखद यात्रा का आनंद लेते दिखाई देंगे।

तुला साप्ताहिक लव राशिफल

गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आपका प्रेमी आपसे विवाह को लेकर कोई गंभीर बात कर सकता है। जिससे आप न केवल असहज महसूस करेंगे, बल्कि उसकी बातें सुनकर आपका मानसिक तनाव भी बढ़ेगा। इस सप्ताह वैवाहिक जीवन में परिस्थितियाँ आपके धैर्य और दृढ़ता की परीक्षा ले सकती हैं। जिससे आपको काफी मुश्किलें होंगी। ऐसे में आपके लिए यही बेहतर होगा कि आप खुद पर नियंत्रण रखें और इन सभी विपरीत परिस्थितियों के गुजर जाने का इंतज़ार करें।

वृश्चिक साप्ताहिक लव राशिफल

गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आपको अपने प्रेमी पर बिना किसी संदेह के अपना भरोसा दिखाने की ज़रूरत होगी। क्योंकि आप दोनों इस बात को अच्छी तरह समझते हैं कि एक-दूसरे पर भरोसे से ही यह रिश्ता आगे बढ़ सकता है। इसलिए किसी भी बात को तूल देने की बजाय आप दोनों को आपसी समझ से अपने रिश्ते को मज़बूत बनाने की कोशिश करनी होगी। इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का आपके परिवार के प्रति देखभाल करने वाला व्यवहार आपको गर्व महसूस कराएगा। क्योंकि इस दौरान जब भी आप अपने साथी को घर के बड़ों की सेवा समर्पण भाव से करते देखेंगे, तो उनके प्रति आपका आकर्षण और भी बढ़ जाएगा।

धनु साप्ताहिक लव राशिफल

गणेशजी कहते हैं कि प्रेमियों की बात करें तो इस सप्ताह उनके प्रेम जीवन में कोई नया व्यक्ति दखल देगा। जिसके कारण आप दोनों के रिश्ते में कई गलतफहमियां पैदा होंगी। इस सप्ताह आपका जीवनसाथी आपके साथ पहले से भी ज्यादा खराब व्यवहार कर सकता है। जिसके कारण आपका उनसे विवाद होगा और संभव है कि यह विवाद इतना बढ़ जाए कि घर के बड़ों को आप दोनों के बीच हस्तक्षेप करना पड़े।

मकर साप्ताहिक लव राशिफल

गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह कई लोग अपने जीवनसाथी पर अपना पैसा खर्च करते नजर आएंगे। ऐसे में संभव है कि आप उनके साथ किसी खूबसूरत ट्रिप पर जाने का भी प्लान बनाएं, क्योंकि इस समय आपकी सैलरी में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। आप अपने चाहने वालों के साथ इस खुशी को खुलकर मनाते नजर आएंगे। हालांकि, ज्यादा पैसा खर्च करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इस सप्ताह कार्यस्थल पर ज्यादा काम होने के कारण आपका जीवनसाथी जरूरत से ज्यादा व्यस्त नजर आएगा। इसके कारण आप चाहकर भी अपने साथी के साथ प्यार भरे पल बिताने में असफल रहेंगे। जिसके कारण आपका साथी न सिर्फ दुखी होगा बल्कि आपकी उनसे कुछ हल्की-फुल्की बहस भी हो सकती है।

कुंभ साप्ताहिक लव राशिफल

गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आपका अपने प्रेमी से आर्थिक मुद्दों को लेकर विवाद हो सकता है। हालांकि इस समय हमेशा की तरह आप अपने साथी को नजरअंदाज करते हुए उन्हें उपदेश देते नजर आएंगे। जिसके कारण आपका प्रेमी अचानक नाराज हो सकता है और अनजाने में आपको कुछ अपमानजनक शब्द कह सकता है। इस सप्ताह आप अपने जीवनसाथी को कुछ समझाते समय कोई बड़ी गलती कर सकते हैं। जिसके कारण संभव है कि आपका जीवनसाथी कोई गलती कर दे। परिणामस्वरूप आपको उनकी डांट सुनने के साथ-साथ कुछ दुख से भी गुजरना पड़ेगा।

मीन साप्ताहिक लव राशिफल

गणेशजी कहते हैं कि इस राशि के जो लोग प्रेम में हैं उन्हें इस सप्ताह अपने लवमेट के साथ रोमांटिक समय बिताने का अच्छा अवसर मिलेगा। अपने दिल की बात अपने साथी से शेयर करके आप अच्छा महसूस करेंगे। प्रेम जीवन में स्थिरता आएगी, जिसके कारण आप अन्य क्षेत्रों में भी अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। इस सप्ताह जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी बातें आपके सामने आएंगी तो आप खुद को भावुक होने से नहीं रोक पाएंगे। इसे देखकर आपका साथी भी आपसे और अधिक प्यार करेगा और आप हर शाम अपने साथी के साथ बिताना पसंद करेंगे।