ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति की जन्मकुंडली में 9 ग्रह स्थित होते हैं। जिसमें से कुछ ग्रह सकारात्मक स्थित होते हैं तो कुछ नकारात्मक। जो ग्रह नकारात्मक या नीच के स्थित होते हैं। वो अपना बुरा प्रभाव मनुष्य पर जीवनभर डालते हैं। अगर इन ग्रहों का उपाय नहीं किया जाए तो। यहां हम बात करने जा रहे हैं ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह के बारे में। मतलब अगर जन्मकुंडली में मंगल ग्रह अशुभ स्थित हों तो विवाह होने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही वैवाहिक जीवन परेशानियों से भरा रहता है। ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह के कई उपायों के बारे में बताया गया है। जिनको करने से मंगल ग्रह की नकारात्मकता को दूर किय जा सकता है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…
हनुमान जी को चढ़ाएं पान का बीड़ा
अगर मंगलवार के दिन पान का बीड़ा बजरंगबली को नियम से चढ़ाया जाए तो आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है। साथ ही रोजगार के नए माध्यम बनते हैं। बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
हाथ में पहने लाल रंग का धागा
ज्योतिष अनुसार जन्मकुंडली में मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए हाथ में लाल रंग का धागा पहनना चाहिए। आप चाहें तो कलावा भी पहन सकते हैं क्योंकि सामान्य रूप से वह भी लाल ही होता है।
बजरंगबली को लगाएं बूंदी का प्रसाद
मंगल ग्रह की अशुभता कम करने के लिए मंगलवार के दिन हनुमानजी के मंदिर में जाएं और बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं। इसमें एक शर्त यह कि प्रसाद को घर नहीं लाना है। इसे मंदिर के आस-पास मौजूद लोगों में बांट दें। ऐसा आप 21 मंगलवार कर सकते हैं।
हनुमान जी को पहनाएं माला
मंगलवार को 108 तुलसी के पत्तों पर राम नाम लिखकर हनुमानजी को तुलसी माला पहनाएं। इससे आपके ऊपर बजरंगबली के साथ- साथ श्री राम की भी कृपा प्राप्त होगी। साथ ही मंगल ग्रह का अशुभ प्रभाव दूर होगा।
बंदरों को खिलाएं ये चीज
मंगलवार के दिन गुड़ और भुने हुए चने बंदरों को या फिर लाल रंग की गाय को खिला सकते हैं। मंगल के उपाय के रूप में यह भी बहुत ही कारगर माना जाता है। इससे मंगल ग्रह की नकारात्मकता दूर होगी।
ये उपाय भी कर सकते हैं
मंगल ग्रह की अशुभता दूर करने के लिए मंगल ग्रह के मंत्रों का जाप करें। मंगलवार के दिन ढाई किलो लाल मसूर की दाल किसी कुष्ठ रोगी को दान करें। लाल रंग के आसन पर बैठकर नित्य पूजा करें। क्रोध और अहंकार पर काबू रखें।