Budh Grah Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बहुत अधिक प्रभावशाली माना जाता है। कहते हैं कि बुध ग्रह से मनुष्य की बुद्धि, मस्तिष्क, त्वचा तो प्रभावित होती ही है। साथ ही इसकी वजह से करियर भी प्रभावित होता है। कहते हैं कि जिन लोगों की कुंडली में उनका बुध ग्रह मजबूत होता है उन्हें वाणिज्य, गणित, बैकिंग और व्यवसाय में आसानी से कामयाबी हासिल हो जाती है।
मान्यता है कि जिनका बुध ग्रह उच्च स्थिति में होता है वो आत्मविश्वास से भरे होते हैं। ऐसे लोगों को कभी त्वचा और बालों से संबंधित रोग नहीं सताते हैं। इसके अलावा बुध ग्रह को वाणी से संबंधित दोष दूर करने के लिए भी प्रसन्न किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए कुछ बहुत आसान और प्रभावशाली उपाय बताए गए हैं।
बुध ग्रह को मजबूत करने के उपाय (Jyotish Remedies for Budh Grah)
बुधवार के दिन सूर्यास्त होने से पहले गाय को हरा चारा खिलाएं।
बुधवार को हरे रंग का खाना खाएं।
हर बुधवार आठ साल से छोटी कन्याओं को हरे रंग की चूड़ियां, हरे वस्त्र या हरा भोजन दान करें।
जरुरतमंद लोगों को हरी मूंग की दाल, साग, पालक या कोई भी हरा खाद्य पदार्थ दान करें।
अपनी बुआ, मौसी या छोटी बहन को खट्टी-मीठी गोली खिलाएं।
गरीबों में हरे रंग का पेय पदार्थ बांटें।
बुधवार को हरे रंग के आसन पर बैठकर बुध ग्रह के मंत्रों का जाप करें।
हर बुधवार हरे रंग के वस्त्र पहनें।
बुधवार के दिन यह कोशिश करें कि अपनी बुआ को गोलगप्पे खिलाएं।
सुहागन स्त्रियों को हरी चूड़ियां दान करें।
निर्धनों को बुधवार के दिन हरे रंग का भोजन खिलाएं।
रोजाना बुध स्तोत्र का पाठ करें। अगर रोज पाठ न कर पाएं तो बुधवार को जरूर करें।
अपने हाथ में या गले में हरे रंग का धागा पहनें।
खाना खाते समय रोज एक हरी मिर्च खाएं। अगर मिर्च न खा पाएं तो उसके बीज खा सकते हैं।
अगर आपको त्वचा, वाणी या बालों से संबंधित रोग बहुत परेशान करते हैं तो हरे रंग की जुराब पहनें या कोशिश करें कि शरीर के निचले हिस्से पर ही हरे रंग के वस्त्र पहनें।