कैंसर एक जानलेवा बीमारी है जिसका समय पर इलाज न किया जाए तो जीवन बचाना बेहद मुश्किल हो जाता है। यह बीमारी शरीर के किसी भी अंग में, किसी भी उम्र में हो सकती है। कैंसर के 100 से भी अधिक प्रकार और उपप्रकार होते हैं, उनमें से कुछ प्रमुख प्रकार हैं स्तन कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर और मेलेनोमा। इनके अलावा एक और खतरनाक लेकिन अक्सर नज़रअंदाज़ किया जाने वाला कैंसर है स्किन कैंसर। यह शरीर को चुपचाप अपनी चपेट में ले सकता है, बिना किसी शुरुआती चेतावनी के। स्किन कैंसर स्किन की कोशिकाओं की असामान्य और अनियंत्रित वृद्धि के कारण होता है, जिसका मुख्य कारण सूर्य की अल्ट्रावायलेट (UV) किरणें होती हैं।

यह कैंसर तब होता है जब त्वचा की कोशिकाएं अपना संतुलन खोकर तेज़ी से बढ़ने लगती हैं और शरीर की सामान्य प्रक्रियाओं में बाधा डालती हैं। स्किन कैंसर त्वचा के किसी भी हिस्से में हो सकता है, लेकिन यह अधिकतर उन हिस्सों में पाया जाता है जो लगातार सूरज की रोशनी के संपर्क में रहते हैं जैसे कि चेहरा, हाथ, गर्दन और बाहें।

स्किन कैंसर कैसे होता है?

त्वचा की कोशिकाएं जब डीएनए क्षतिग्रस्त हो जाती हैं खासतौर पर UV (अल्ट्रावायलेट) किरणों के कारण तब ये अनियंत्रित तरीके से बढ़ने लगती हैं और कैंसर बना लेती हैं।

स्किन कैंसर के मुख्य प्रकार

  1. बेसल सेल कार्सिनोमा (Basal Cell Carcinoma – BCC) कैंसर का सबसे नॉर्मल प्रकार है जो धीरे बढ़ता है।
  2. स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (Squamous Cell Carcinoma – SCC) जो स्किन की ऊपरी परतों से शुरू होता है।
  3. मेलानोमा (Melanoma) कैंसर का सबसे खतरनाक प्रकार होता है जो स्किन की रंग बनाने वाली कोशिकाओं (melanocytes) में होता है।

स्किन कैंसर के लिए कौन-कौन से कारण हैं जिम्मेदार

अत्यधिक UV एक्सपोजर जो डीएनए को नुकसान पहुंचाता हैं। फेयर स्किन, सनबर्न की हिस्ट्री, कैंसर की फैमिली हिस्ट्री, कमजोर इम्यून सिस्टम,खतरनाक रसायनों के संपर्क में आना,स्किन की चोट और घाव होने के कारण स्किन कैंसर हो सकता है।  ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज माइकल क्लार्क को स्किन कैंसर है। उनकी नाक पर कैंसर की गांठ हुई थी जिसे निकाला गया है। स्किन कैंसर में स्किन पर गांठ और मस्से होने लगते हैं जो समय के साथ-साथ अपना आकार बदलते रहते हैं। आइए जानते हैं कि स्किन कैंसर के लक्षण कौन-कौन से हैं और उनकी पहचान कैसे करें।

स्किन कैंसर के लक्षणों की पहचान कैसे करें

  • मायो क्लिनिक के मुताबिक स्किन कैंसर के लक्षणों में मौजूद तिलों (moles) में बदलाव शामिल हैं, जैसे कि असामान्यता (Asymmetry), किनारों का असमान या अनियमित होना (Irregular Borders), रंग में भिन्नता (Varied Color) और आकार या बनावट में बदलाव (Changes in Size or Texture) शामिल है।
  • नई गांठें या उभार जो तिल या फुंसी जैसे दिखें।
  • घाव जो ठीक नहीं हो या बार-बार लौट आएं
  • स्किन में खुजली या ब्लीडिंग होना।
  • स्किन पर बार-बार खुजली होना, दर्द करे या खून निकलना शामिल है।  

डॉक्टर को कब दिखाएं

अगर आपकी स्किन में कोई भी ऐसा बदलाव दिखाई दे जो असामान्य लगे या आपको चिंता में डाले, तो तुरंत डॉक्टर या स्किन स्पेशलिस्ट को दिखाएं। स्किन कैंसर की जल्दी पहचान इलाज के परिणामों को काफी हद तक बेहतर बना सकता है।

पेट में मल सड़ रहा है तो इन 5 सुपरफ्रूट्स को खाएं, आंत होगी साफ और निकल जाएंगे टॉक्सिन, बॉडी होगी हल्की। इन फलों का बॉडी पर किस तरह का असर होता है पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।