जीभ का कैंसर (Tongue Cancer) जो जीभ की कोशिकाओं से शुरू होता है जो मुंह के कैंसर (Oral Cancer) का एक प्रकार है। ये कैंसर जीभ के आगे के हिस्से में या फिर गले के पीछे के हिस्से में होता है। भारत में यह एक आम कैंसर है जो पुरुषों में ज्यादा होता है। भारत में मुंह और जीभ का कैंसर सबसे ज़्यादा होता है। National Cancer Registry Programme (NCRP) के अनुसार भारत में हर साल लगभग 77,000 से अधिक नए मुंह के कैंसर के मामले सामने आते हैं जिसमें ज्यादातर जीभ के कैंसर के होते हैं। ये बीमारी 40 साल से अधिक उम्र के लोगों में ज्यादा देखी जा रही है।

आकाश हेल्थकेयर में डायरेक्टर, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी में डॉ. अरुण कुमार गिरी ने बताया जीभ का कैंसर भारत में आम होता जा रहा है जिसके किए कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। ये बीमारी जेनेटिक भी हो सकती है और इसके लिए कुछ कारण भी जिम्मेदार हो सकते हैं। आमतौर पर ये बीमारी स्मोकिंग करने से, तंबाकू, गुटखा,पान मसाला, शराब का ज्यादा सेवन करने से होती है।

जीभ में कैंसर का जेनेटिक कारण

कुछ लोग ऐसे है जो पान, गुटखा और तंबाकू नहीं खाते, उनकी फैमिली हिस्ट्री भी नहीं है फिर भी उन्हें कैंसर है इसके लिए जेनेटिक कारण जिम्मेदार है। जेनेटिक मतलब कि उनके DNA में कुछ बदलाव हुआ है जिसके कारण उन्हें ये कैंसर हुआ है।

टंग कैंसर के स्टेज

जैसा की हर तरह के कैंसर का एक स्टेज होता है, इसी तरह इस कैंसर का भी स्टेज होता है। टंग कैंसर के चार स्टेज होते है स्टेज 1, स्टेज 2, स्टेज 3 और स्टेज 4 जो सबसे खतरनाक स्थिति है। स्टेज 4 कैंसर में बॉडी के बाकी हिस्से में फैल जाता है। एक्सपर्ट ने बताया शुरुआती स्टेज में जो कैंसर होता है उसको कंट्रोल करने के लिए दवा, कीमोथेरेपी और सर्जरी का सहारा लेते हैं।  

किस स्टेज में हो सकता है सफल इलाज

डॉक्टर ने बताया इस कैंसर का शुरुआत में पता चल जाए तो इसका सफल इलाज किया जा सकता है। एक्सपर्ट ने बताया स्टेज 1 और स्टेज 2 कैंसर की ऐसी स्टेज हैं जिसमें कैंसर को पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। स्टेज 3 में जिंदगी लंबी हो सकती है लेकिन स्टेज 4 में अच्छा रिजल्ट नहीं आता और मरीज की जान खतरे में रहती है।

जीभ के कैंसर के बॉडी में दिखने वाले शुरुआती लक्षण

  • जीभ पर छाला होना,ऐसा छाला जो हील नहीं करता। ये छाला दो से तीन हफ्तो में भी ठीक नहीं होता
  • जीभ के घाव से खून आना
  • खाना खाते समय जीभ में दर्द होना
  • जीभ पर लाल या सफेद धब्बे।
  • गले से खाना निगलना मुश्किल होना
  • जुबान को मूव करने में दिक्कत होना
  • आवाज में बदलाव होना
  • खाने,पीने या बोलने में दर्द होना  
  • जीभ में गांठ या सूजन।
  • स्वाद में बदलाव या जीभ का सुन्न हो जाना।
  • मुंह से दुर्गंध होना
  • जबड़े या गले में जकड़न होना जीभ के कैंसर के लक्षण हैं।
  • जीभ के कैंसर में मसालेदार खाना और ऑयली खाना जहर का काम करता है।

जीभ के कैंसर से बचाव कैसे करें।

  • तंबाकू और शराब से पूरी तरह परहेज करें।
  • मुंह और दांतों की नियमित सफाई करें।
  • अगर आप तंबाकू या नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं तो साल में एक बार ओरल कैंसर की जांच कराएं
    डेंटल हाइजीन का ध्यान दें।
    हेल्दी डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं।

डायबिटीज है और आम देखते ही मुंह से लार टपकती है, इस स्मार्ट तरीके से करें mango का सेवन, Blood Sugar रहेगा नॉर्मल। आम का सेवन करने को लेकर आप पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें।