Vomiting after drinking water: हमारे शरीर में यूंही कुछ नहीं होता है और हर चीज के पीछे एक कारण होता है। जैसे कि पानी पीने के तुरंत बाद उल्टी करना। ये नॉर्मल नहीं है और इस बात का संकेत है कि आपके शरीर में कुछ न कुछ दिक्कत जरूर हो रही है। दरअसल, ये असल में आपकी एक क्रिया के प्रति शरीर की प्रतिक्रिया है जो कि वैसे ही जैसे शरीर किसी रिएक्शन के प्रति रिएक्ट करता है। इसके अलावा पानी के पीने के उल्टी की समस्या किडनी और पेट से जुड़ी बीमारियों से भी संबंधित हो सकती है। ऐसे में इसके कारणों के बारे में जानना बेहद जरूरी हो जाता है।

पानी पीने के बाद उल्टी क्यों होती है-Vomiting after drinking water causes in hindi

गैस्ट्रोपैरेसिस के कारण- Gastroparesis

गैस्ट्रोपैरेसिस एक ऐसी स्थिति है जिसमें कि हमारा पेट खाने को जल्दी-जल्दी खाली नहीं कर पाता। ये असल में डाइजेस्टिव डिसऑर्डर है जिसकी वजह से खाना अच्छी तरह से पचता नहीं है और जैसे ही आप पानी पीते हैं तो शरीर इसे वापिस लौटा देता है। ऐसे में डॉक्टर को तुरंत दिखाना बेहद जरूरी है नहीं तो दिक्कत बढ़ती जाएगी।

फूड प्वाइजनिंग के कारण-Food poisoning

फूड प्वाइजनिंग की स्थिति में हमारा शरीर एक संक्रमण से लड़ रहा होता है और इसके इंफेक्टेड बैक्टीरिया के साथ इम्यून सिस्टम की लड़ाई चलती रहती है। इस वजह जब आप पानी पीते हैं तो शरीर रिएक्ट करता है और इसे उल्टी के रूप में लौटा देता है।

गोलबैल्डर से जुड़ी बीमारी के कारण-Gallbladder disease

गोलबैल्डर से जुड़ी बीमारी में ये लक्षण ज्यादा नजर आता है। दरअसल, होता ये है कि इसे जुड़ी बीमारी में आमतौर पर पित्ताशय की थैली में सूजन और दर्द की समस्या बनी रहती है। ऐसे में पानी पीते ही आपको उल्टी आ सकती है। ऐसे में आपको डॉक्टर की जरूरत है ताकि आप इस स्थिति से तुरंत बाहर आ सकें।

कुछ लोगों को ये दिक्कत तब भी होती है जब उन्हें हाइपएसिडिटी की दिक्कत होती है और उनके पेट का अस्तर खराब हो रहा होता है। इसके अलावा शरीर में डाइजेस्टिव एंजाइम्स की कमी होती है। तो शरीर के इस संकेत को समझें, डॉक्टर को दिखाएं और सेहत से जुड़ी इस स्थिति को बिलकुल भी नजरअंदाज न करें।