खराब डाइट का असर हमारी सेहत के साथ ही हमारी स्किन पर भी दिखता है। जहां सर्दी में हम स्किन से जुड़ी परेशानियों से रूह-ब-रूह होते हैं वहीं गर्मी में स्किन से जुड़ी परेशानियां बहुत परेशान करती हैं। स्किन पर कुछ भी समस्या होने पर अक्सर हम उस परेशानी का इलाज इंटरनेट पर खोजने लगते हैं। स्किन की ड्राईनेस एक ऐसी परेशानी है जिसकी वजह से स्किन पर और भी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। गर्मी के मौसम स्किन की समस्याएं ज्यादा होती हैं।
इस मौसम में पसीना ज्यादा आता है और स्किन ऑयली होने लगती है। ऑयली स्किन पर मुहांसे और ब्लैकहेड्स का सामना करना पड़ता है। इस मौसम में ज्यादातर लोगों की स्किन ऑयली होती है लेकिन आप जानते हैं कि कुछ लोगों की स्किन इस मौसम में भी ड्राई रहती है और स्किन पर सफेद रंग के दाग आने लगते हैं। अक्सर सफेद दाग को चेहरे पर देखते ही ज़हन में जो सबसे बड़ी बात सामने आती है वो है विटिलिगो की।
चेहरे पर दिखने वाले सफेद दाग को हम विटिलिगो समझ लेते हैं और बेहद परेशान होने लगते हैं। आप जानते हैं कि चेहरे पर दिखने वाले ये सफेद दाग विटिलिगो नहीं बल्कि स्किन की ड्राईनेस की वजह से होते हैं। हाल ही में डर्मेटोलॉजिस्ट और कंटेंट क्रिएटर डॉक्टर जुशया भाटिया सरीन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके बताया है कि चेहरे पर दिखने वाले पैच विटिलिगो जैसी स्किन की गंभीर परेशानी का संकेत नहीं बल्कि मॉइस्चराइज़र का ठीक से इस्तेमाल नहीं करने का नतीजा है। एक्सपर्ट के मुताबिक स्किन को हाइड्रेट करके और स्किन के लिए माकूल मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करके आप स्किन से जुड़ी परेशानियों का उपचार कर सकते हैं।
अथरेया अस्पताल के स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. रमेश ने बताया कि सफेद धब्बे ड्राई स्किन और विटिलिगो दोनों के कारण हो सकते हैं,लेकिन इन धब्बों के लक्षणों से पहचान करना जरूरी है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि विटिलिगो के लक्षण कैसे ड्राई स्किन के लक्षणों से अलग है और ड्राई स्किन का इलाज कैसे करें।
स्किन पर दिखने वाले पैच के लक्षण
- स्किन का रूखापन और खुरदरापन बढ़ जाना
- पपड़ीदार त्वचा, विशेष रूप से बाहों, पैरों और हाथों पर ये लक्षण दिखना
- स्किन पर खुजली होना और खुजलाने से जो और ज्यादा होती है
- स्किन का छिलना
- स्किन में बेचैनी, खासकर नहाने या नहाने के बाद
- गंभीर मामलों में स्किन पर दरारें पड़ना जो दर्दनाक हो सकती हैं।
विटिलिगो के लक्षण
- विटिलिगो के स्किन पर दिखने वाले लक्षणों की बात करें तो स्किन पर पीले या सफेद धब्बे होना।
- स्किन के उन हिस्सों में पैच होना जहां से स्किन क्षतिग्रस्त है।
- बाजुओं में, कमर में,हिप्स के बीच या दूसरे हिस्सों में जहां स्किन आपस में रगड़ खाती है।
स्किन पर ड्राईनेस दिखने पर इस तरह करें उपचार
- स्किन पर ड्राइनेस होने पर स्किन पर दिखने वाले धब्बों को रोकने के लिए स्किन पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
- स्किन की परेशानी को दूर करने के लिए आप स्किन की सफाई करें। स्किन की सफाई करने के लिए आप हार्ड साबुन या क्लींजर का इस्तेमाल करने से बचें। ये आपकी स्किन से नेचुरल ऑयल को छीन सकता है। स्किन पर आप सॉफ्ट क्लींजर का इस्तेमाल करें।
- नियमित रूप से स्किन को मॉइस्चराइज करें। नहाने के बाद हाथो और कोहनियों पर मॉइस्चराइजर लगाएं।