हम भले ही महिलाओं और पुरुषों को एक मानते हैं, लेकिन यह साफ है कि कई ऐसी चीजें हैं, जो पुरुषों और महिलाओं में बिल्कुल अलग है। ऐसे ही कई ऐसे रोग और दिक्कतें भी हैं, जिनसे होने वाली दिक्कतें सिर्फ महिलाओं को ही झेलनी पड़ती है। आज हम आपको उन हेल्थ प्रॉब्लम्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका सामना सिर्फ महिलाओं को ही करना पड़ता है।
सर्वाइकल (गर्भाशय ग्रीवा) कैंसर- एक रिसर्च में सामने आया है कि भारत में हर साल करीब 122,844 महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित पायी जाती हैं, जिसमें से 67,477 महिलाओं की मृत्यु हो जाती है। अमेरिका में हर साल 12 हजार महिलाओं की मौत सर्वाइकल कैंसर से हो जाती है। बताया जाता है कि एचपीवी यानि ह्यूमैन पैपीलोमा वाइरस सर्वाइकल कैंसर का प्रमुख कारण है। हालांकि इसके होने के पीछे कई अन्य कारण भी बताए जाते हैं, जिसमें धूम्रपान करना, कई लोगों के साथ शारीरिक संबंध होना आदि भी शामिल है।
पीरियड्स प्रॉब्लम्स- वैसे तो महिलाओं में पीरियड्स (माहवारी) की प्रक्रिया सामान्य है और इसमें कुछ भी अनहेल्दी नहीं है। यह महिलाओं के शरीर में रिप्रोडेक्टिव सिस्टम का ही एक भाग होता है और समय पर पीरियड्स आना महिलाओं की सेहत के लिए ठीक होता है। हालांकि कई बार पीरियड्स के समय पर ना आने और उसकी वजह से होने वाली दिक्कतें जैसे क्रैंप्स, मूड स्विंग, पेट में दर्द, सिर में दर्द आदि दिक्कतों का अनुभव सिर्फ महिलाओं को ही हो सकता है।
प्रेग्नेंसी के दौरान दिक्कतें- कहा जाता है कि प्रेगनेंसी किसी भी महिला के लिए बहुत खास लम्हा होता हैं, हालांकि प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाएं बहुत सी परेशानियों से गुजरती हैं। इस दौरान महिलाओं को तेज दर्द, ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन, उल्टी, एसिडिटी, थायराइड जैसी दिक्कतें होती हैं। कई अनुभवों के अनुसार इन दिक्कतों को झेलना बहुत ही मुश्किल होती है।
कई अन्य कैंसर- कई ऐसे कैंसर होते हैं जो कि पुरुषों और महिलाओं दोनों को हो सकते हैं, लेकिन सर्वाइकल कैंसर, गर्भाश्य संबंधी कैंसर, एंडोमेटरियल कैंसर सिर्फ महिलाओं को ही होते हैं। वहीं ब्रेस्ट कैंसर पुरुषों को भी होते हैं, लेकिन महिलाओं में यह कैंसर होने का खतरा ज्यादा रहता है और महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर होने के ज्यादा मामले सामने आते हैं।
अन्य दिक्कतें- इन बीमारियों के साथ महिलाओं को कई अन्य दिक्कतें भी होती है, जिसमें मैनपोज, फेरटीलिटी संबंधी दिक्कतें, निजी अंगों से जुड़ी दिक्कतें शामिल है और इनके होने का खतरा बहुत ज्यादा होता है।

